ओलंपिक खेलों में कब कौन बना भारत का ध्वजवाहक? देखें पूरी लिस्ट यहां

पेरिस ओलंपिक 2024 के आगाज में अब बस कुछ ही दिन बाकी है दुनिया के सभी देशों के खिलाड़ी इन खेलों की तैयारियों में लगे हुए है. ओलंपिक खेलों के उद्घाटन और समापन समारोह में एथलीट ध्वजवाहक के रूप में अपने देश की टीम का प्रतिनिधित्व करते है. प्रसिद्ध बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु को आगामी पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के दौरान प्रसिद्ध टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल के साथ भारतीय दल का नेतृत्व करेंगी.    

Bagesh Yadav
Jul 17, 2024, 11:09 IST
ओलंपिक खेलों में भारत का ध्वजवाहक कौन कब बना, देखें यहां लिस्ट
ओलंपिक खेलों में भारत का ध्वजवाहक कौन कब बना, देखें यहां लिस्ट

पेरिस ओलंपिक 2024 के आगाज में अब बस कुछ ही दिन बाकी है दुनिया के सभी देशों के खिलाड़ी इन खेलों की तैयारियों में लगे हुए है. भारत की बात करें तो भारत को इस बार इन खेलों से काफी उम्मीदें है. ओलंपिक जैसे बड़े मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करना किसी भी एथलीट के लिए गौरव की बात होती है. वहीं अपने देश के लिए ओलंपिक ध्वजवाहक बनना किसी भी एथलीट के लिए गौरव की बात होती है. 

ओलंपिक खेलों के उद्घाटन और समापन समारोह में एथलीट ध्वजवाहक के रूप में अपने देश की टीम का प्रतिनिधित्व करते है. बता दें कि भारत ने भी इस बार के खेलों के लिए अपने ध्वजवाहक की घोषणा कर दी है. देश के पहले व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने रियो 2016 ओलंपिक में भारत के ध्वजवाहक थे. वहीं तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बलबीर सिंह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो दो बार 1952 और 1956 में ओलंपिक में भारत के ध्वजवाहक बने थे. 

यह भी देखें: पीएम मोदी को मिल चुके है दुनिया के ये बड़े अवार्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट

पेरिस ओलंपिक 2024 में कौन है ध्वजवाहक:

प्रसिद्ध बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु को आगामी पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के दौरान प्रसिद्ध टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल के साथ भारतीय दल का नेतृत्व करेंगी. वहीं अभी तक समापन समारोह के लिए किसी के नाम की घोषणा नहीं की गयी है, जिसके बाद में घोषित किये जाने की उम्मीद है. 

ओलंपिक में पहली बार, टोक्यो 2020 में ग्रीष्मकालीन खेलों के उद्घाटन समारोह में मैरी कॉम और मनप्रीत सिंह  भारत के दो ध्वजवाहक थे.

यह भी पढ़ें: कैप्टन Anshuman Singh को मरणोपरांत Kirti Chakra: पढ़ें सियाचिन के शहीद की वीरता और प्रेम की अनूठी दास्तान

शेफ-डी-मिशन: 

चार ओलंपिक खेलों के अनुभवी और 2012 लंदन ओलंपिक में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक विजेता गगन नारंग को आगामी पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाली भारतीय टीम के लिए नए शेफ-डी-मिशन के रूप में चुना गया है. 

Olympic Games कब कौन बना ध्वजवाहक:

इस बार के पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए शरथ कमल (टेबल टेनिस) और पीवी सिंधु (बैडमिंटन) को उद्घाटन समारोह के लिए भारतीय ध्वजवाहक होंगे.    

वर्ष
ध्वजवाहक 
सम्बंधित खेल
2024
शरथ कमल (टेबल टेनिस) और पीवी सिंधु (बैडमिंटन)
 
2020
मैरी कॉम (बॉक्सिंग) और मनप्रीत सिंह (हॉकी)
 
2016
अभिनव बिंद्रा
शूटिंग
2012
सुशील कुमार
कुश्ती
2008
राज्यवर्धन सिंह राठौर
शूटिंग
2004
अंजू बॉबी जॉर्ज
एथलेटिक्स
2000
लीएंडर पेस
टेनिस
1996
परगट सिंह
हॉकी
1992
शाइनी-एब्राहम विल्सन
एथलेटिक्स
1988
करतार सिंह ढिल्लों
कुश्ती
1984
ज़फ़र इकबाल
हॉकी
1972
डेसमंड-नेविल डिवाइन जोन्स
बॉक्सिंग
1964
गुरबचन सिंह रंधावा
एथलेटिक्स
1956
बलबीर सिंह सीनियर
हॉकी
1952
बलबीर सिंह सीनियर
हॉकी
1948
तालिमेरेन औ
फुटबॉल
1936
ध्यान चंद
हॉकी
1932
लाल शाह भोकारी
हॉकी
1920
पूर्मा बनर्जी
एथलेटिक्स

यह भी देखें:

आपके आधार कार्ड पर लिमिट से अधिक सिम है एक्टिव तो हो जाएं सावधान, ऐसे करें चेक

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News

  翻译: