कब और कहां खेला जायेगा अगला T20 World Cup? 12 टीमें कन्फर्म, 8 बाकी, जानें सब कुछ

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 भारत की शानदार जीत के बाद समाप्त हो गया है. फैन्स में अभी से ही अगले टी20 विश्व कप को लेकर उत्सुकता देखी जा रही है. अगला टी20 विश्व कप साल 2026 भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित किया जायेगा. अभी तक 12 टीमें कन्फर्म हो गयी है, लेकिन अभी भी अंतिम आठ टीमों का फैसला होना बाकी है. 8 टीमें रीजनल क्वालिफाइंग स्पॉट्स के माध्यम से टूर्नामेंट में शामिल होंगी. इस आर्टिकल में हम टी20 विश्व कप साल 2026 से जुड़ी हर एक जानकारी बताने जा रहे है. 

Bagesh Yadav
Jul 5, 2024, 10:33 IST
2026 टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमें
2026 टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमें

ICC Men’s T20 World Cup 2026: आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 भारत की शानदार जीत के बाद समाप्त हो गया है. इसके बाद फैन्स के मन में यह जानने की उत्सुकता हो गयी है कि अगला टी20 विश्व कप कब और कहां खेला जायेगा. इस आर्टिकल में हम इसी बात की चर्चा करने जा रहे है. बता दें कि आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों में काफी उत्साह अभी से ही है. यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेज़बानी में आयोजित किया जायेगा.   

क्रिकेट फैन्स की जानकारी के लिए बता दें कि अगली बार भी 55-मैचों वाला यह टूर्नामेंट उसी फॉर्मेट में खेला जाएगा. अब 2026 में भारत और श्रीलंका में एक और आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप आयोजित किया जायेगा, अभी तक 12 टीमें कन्फर्म हो गयी है. लेकिन अभी भी अंतिम आठ टीमों का फैसला होना बाकी है.

यह भी देखें: ICC ODI Cricket World Cup 2027: कहां खेला जायेगा अगला क्रिकेट वर्ल्ड कप, कितनी टीमें लेंगी भाग जानें सब कुछ

कब खेला जायेगा टूर्नामेंट:

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित किया जायेगा. यह टूर्नामेंट साल 2026 में फरवरी और मार्च के बीच आयोजित किये जाने की उम्मीद है. फ़िलहाल ICC की ओर से इसे लेकर कोई सूचना नहीं दी गयी है. भारत पहले भी कई बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट्स की मेज़बानी कर चुका है और भारत के क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर और फैन बेस को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि यह एक शानदार टूर्नामेंट होने वाला है.   

कितनी टीमें लेंगी भाग:

टी20 विश्व कप 2026 में भी पहले की तरह कुल 20 टीमें भाग लेंगी जिन्हें पांच-पांच के चार ग्रुप में डिवाइड किया जायेगा. उसके सुपर 8 फेज शुरू होगा जिसमें एक ग्रुप में चार टीमें होंगी. प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष 2 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी, और फिर फाइनल मैच में विजेता का निर्णय होगा. 

2026 टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमें:

मेजबान के रूप में, श्रीलंका और भारत 2026 के लिए पहले से ही दो कन्फर्म टीमें है. बाकी 10 टीमें 2024 संस्करण में सुपर आठ क्वालीफायर और 30 जून की कट-ऑफ तारीख पर आईसीसी पुरुष टी20आई टीम रैंकिंग के आधार पर शामिल हुई है. यहाँ पर 2026 टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई की हुई टीमों की पूरी लिस्ट दी गई है. बाकी की 8 टीमें रीजनल क्वालिफाइंग स्पॉट्स के माध्यम से टूर्नामेंट में शामिल होंगी.    

यह भी देखें: ICC T20 World Cup Winners Till 2024: किस देश ने कब और कितनी बार जीता टी20 वर्ल्ड कप टाइटल? देखें पूरी लिस्ट

 क्वालीफाई करने वाली टीमें:

क्र. सं
टीम
क्वालीफाई करने का तरीका
1
भारत
मेज़बान
2
श्रीलंका
मेज़बान
3
अफगानिस्तान
2024 सुपर आठ क्वालीफायर
4
ऑस्ट्रेलिया
2024 सुपर आठ क्वालीफायर
5
बांग्लादेश
2024 सुपर आठ क्वालीफायर
6
इंग्लैंड
2024 सुपर आठ क्वालीफायर
7
दक्षिण अफ्रीका
2024 सुपर आठ क्वालीफायर
8
वेस्ट इंडीज
2024 सुपर आठ क्वालीफायर
9
यूएसए
2024 सुपर आठ क्वालीफायर 
10
न्यूजीलैंड
टी20आई रैंकिंग (30 जून तक)
11
पाकिस्तान
टी20आई रैंकिंग (30 जून तक)
12
आयरलैंड
टी20आई रैंकिंग (30 जून तक)

किस रीजन से 8 टीमें होंगी शामिल: 

बता दें कि टूर्नामेंट की 12 टीमें पहले ही कन्फर्म ही गयी है बाकी 8 टीमें रीजनल क्वालिफाइंग टूर्नामेंट्स के माध्यम से सेलेक्ट होंगी जिसकी डिटेल्स नीचे दी गयी है- 

रीजन 
क्वालिफाइंग स्पॉट्स
डिटेल्स 
अफ्रीका
2
अफ्रीका क्षेत्र से दो टीमें 2026 टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई करेंगी.
अमेरिका
1
अमेरिका क्षेत्र से एक टीम 2026 टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई करेगी.
एशिया
2
एशिया क्षेत्र से दो टीमें 2026 टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई करेंगी.
ईस्ट एशिया-पैसिफिक
1
ईस्ट एशिया-पैसिफिक क्षेत्र से एक टीम 2026 टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई करेगी.
यूरोप
2
यूरोप क्षेत्र से दो टीमें 2026 टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई करेंगी.

कहां खेले जायेंगे मैच:

टूर्नामेंट का आयोजन भारत और श्रीलंका के विभिन्न शहरों में किया जायेगा, जिनमें भारत के मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु और अहमदाबाद जैसे प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम शामिल हैं. श्रीलंका में कोलंबो, गॉला, कैंडी और हंबनटोटा जैसे प्रमुख शहरों में मैच खेले जाएंगे. बता दें कि ऑफिसियल शेड्यूल अभी आना बाकी है. 

कहां देख सकेंगे मैच:

आईसीसी द्वारा विभिन्न डिजिटल और ब्रॉडकास्टिंग प्लेटफार्मों पर मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा, जिससे दुनिया भर के दर्शक इस क्रिकेट आयोजन का आनंद ले सकेंगे. टी20 विश्व कप 2026 निश्चित रूप से क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव बनने वाला है. 

यह भी देखें:

20 World Cup 2024 Awards List: फाइनल सहित विश्व कप में किसने जीता कौन-सा अवार्ड? यहां है पूरी लिस्ट

 

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News

  翻译: