Paris Olympics 2024: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा कब दिखेंगे एक्शन में, क्या है पूरा एथलेटिक्स शेड्यूल देखें यहां

पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों का आगाज हो चुका है, भारतीय दल भी ओलंपिक खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यहां हम एथलेटिक्स की बात करने जा रहे है जहां भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा से सबको काफी उम्मीदें है. पेरिस ओलंपिक 2024 में एथलेटिक्स इवेंट की बात करें तो भारत को इस इवेंट से पदक की काफी उम्मीदें है. बता दें कि ओलंपिक खेलों का आयोजन 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक किया जायेगा. वहीं एथलेटिक्स इवेंट 1 अगस्त से 11 अगस्त के बीच खेले जायेंगे.        

Bagesh Yadav
Aug 6, 2024, 10:54 IST
पेरिस 2024 ओलंपिक एथलेटिक्स फुल शेड्यूल
पेरिस 2024 ओलंपिक एथलेटिक्स फुल शेड्यूल

पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों का आगाज हो चुका है, भारतीय दल भी ओलंपिक खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारतीय दल से देश के 140 करोड़ देशवासियों को काफी उम्मीदें है. भारत का पेरिस 2024 ओलंपिक का कार्यक्रम 25 जुलाई से शुरू हो रहा है और अगले 16 दिनों के दौरान 112 एथलीट 16 खेलों में 69 पदक स्पर्धाओं में भाग लेंगे. 

यहां हम एथलेटिक्स की बात करने जा रहे है जहां भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा से सबको काफी उम्मीदें है. पेरिस ओलंपिक 2024 में एथलेटिक्स इवेंट की बात करें तो भारत को इस इवेंट से पदक की काफी उम्मीदें है. बता दें कि ओलंपिक खेलों का आयोजन 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक किया जायेगा. वहीं एथलेटिक्स इवेंट 1 अगस्त से 11 अगस्त के बीच खेले जायेंगे.  

यह भी पढ़ें:

Paris Olympics 2024 Neeraj Chopra: जैवलिन की कितनी होती है लंबाई और कितना होता है वजन? जानें

Paris 2024 Olympics: झज्जर की मनु ने रचा इतिहास भारत को पेरिस में दिलाया पहला पदक

PARIS 2024 OLYMPICS: पेरिस ओलंपिक्स में भारतीय खिलाड़ियों का पूरा शेड्यूल यहां करें चेक

 

भारतीय अभियान की कब होगी शुरुआत:

पेरिस में दुनिया के सबसे बड़े खेल इवेंट में भारतीय अभियान की शुरुआत 27 जुलाई को चैतोरोक्स में नेशनल शूटिंग सेंटर में होगी, जहां क्स्ड टीम 10 मीटर एयर राइफल के पदक मैच खेले जायेंगे, हालांकि तीरंदाजी इवेंट्स की शुरुआत पहले ही हो चुकी है. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु बैडमिंटन में 27 जुलाई से 5 अगस्त तक खेलती नजर आएंगी, जबकि टोक्यो 2020 की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू का महिलाओं की 49 किग्रा भारोत्तोलन प्रतियोगिता 7 अगस्त को होगी.टोक्यो कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन 27 जुलाई से 10 अगस्त तक बॉक्सिंग स्पर्धाओं में मुकाबला करेंगी. दो बार की विश्व चैंपियन निखत ज़रीन भी पेरिस में अपने ओलंपिक पदार्पण के लिए तैयार हैं. 

एथलेटिक्स के कब है इवेंट:

इस बार के ओलंपिक भारतीय दल के में 29 सदस्य एथलेटिक्स टीम से जुड़े हुए है, जो दल का एक बड़ा हिस्सा है. नीरज चोपड़ा और उनकी टीम 16 विभिन्न पदक स्पर्धाओं में अपनी चुनौती पेश करेंगे. 1 अगस्त, 2024 को पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक के साथ एथलेटिक्स इवेंट की शुरुआत होगी.    

नीरज चोपड़ा कब दिखेंगे एक्शन में:

टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडल विजेता जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा अपने गोल्ड मेडल को डिफेंड करने के लिए 6 अगस्त को एक्शन में दिखेंगे. जैवलिन थ्रो क्वालिफायर इवेंट की शुरुआत 6 अगस्त को होगी. वहीं इसका फाइनल दो दिन बाद 8 अगस्त को खेला जायेगा.

पेरिस 2024 ओलंपिक एथलेटिक्स फुल शेड्यूल:

पेरिस ओलंपिक 2024 में एथलेटिक्स इवेंट 1 अगस्त से 11 अगस्त तक खेले जायेंगे. पेरिस ओलंपिक के एथलेटिक्स इवेंट की पूरी डिटेल्स नीचे दी गयी है-   

 

तिथि
खेल
        इवेंट 
समय (IST)
1 अगस्त, 2024
एथलेटिक्स
पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक
सुबह 11:00 बजे
महिलाओं की 20 किमी रेस वॉक
दोपहर 12:50 बजे
2 अगस्त, 2024
एथलेटिक्स
महिलाओं की 5000 मीटर पहला दौर
रात 9:40 बजे
पुरुषों की शॉट पुट क्वालिफिकेशन
रात 11:40 बजे
3 अगस्त, 2024
एथलेटिक्स
पुरुषों की शॉट पुट फाइनल
रात 11:05 बजे
4 अगस्त, 2024
एथलेटिक्स
महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज पहला  दौर
दोपहर 1:35 बजे
पुरुषों की लंबी कूद क्वालिफिकेशन
दोपहर 2:30 बजे
5 अगस्त, 2024
एथलेटिक्स
पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज पहली दौर
रात 10:34 बजे
महिलाओं की 400 मीटर पहली दौर
दोपहर 3:25 बजे
6 अगस्त, 2024
एथलेटिक्स
महिलाओं की 5000 मीटर फाइनल
रात 12:40 बजे
पुरुषों की भाला फेंक क्वालिफिकेशन A
दोपहर 1:50 बजे
पुरुषों की भाला फेंक क्वालिफिकेशन B
दोपहर 3:20 बजे
महिलाओं की 400 मीटर रिपेचेज
दोपहर 2:50 बजे
पुरुषों की ट्रिपल जम्प फाइनल
रात 11:50 बजे
7 अगस्त, 2024
एथलेटिक्स
महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल
रात 12:40 बजे
मैराथन रेस वॉक रिले मिक्सड
सुबह 11:00 बजे
पुरुषों की ऊंची कूद क्वालिफिकेशन
दोपहर 1:35 बजे
महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ पहला  दौर
दोपहर 1:45 बजे
महिलाओं की भाला फेंक क्वालिफिकेशन A
दोपहर 1:55 बजे
महिलाओं की भाला फेंक क्वालिफिकेशन B
दोपहर 3:20 बजे
पुरुषों की हाई जम्प क्वालिफिकेशन
रात 10:45 बजे
8 अगस्त, 2024
एथलेटिक्स
महिलाओं की 400 मीटर सेमी-फाइनल
रात 12:15 बजे
पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल
रात 1:10 बजे
महिलाओं की शॉट पुट क्वालिफिकेशन
दोपहर 1:35 बजे
महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ रिपेचेज
दोपहर 2:05 बजे
पुरुषों की भाला फेंक फाइनल
रात 11:55 बजे
9 अगस्त, 2024
एथलेटिक्स
महिलाओं की 4x400 मीटर रिले पहला दौर
दोपहर 2:10 बजे
पुरुषों की 4x400 मीटर रिले पहला दौर
दोपहर 2:35 बजे
महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ सेमी-फाइनल
दोपहर 3:35 बजे
पुरुषों की त्रिकूद फाइनल
रात 11:40 बजे
महिलाओं की शॉट पुट फाइनल
रात 11:10 बजे
महिलाओं की 400 मीटर फाइनल
रात 11:30 बजे
10 अगस्त, 2024
एथलेटिक्स
पुरुषों की ऊंची कूद फाइनल
रात 10:40 बजे
महिलाओं की भाला फेंक फाइनल
रात 11:10 बजे
महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ फाइनल
रात 11:15 बजे
11 अगस्त, 2024
एथलेटिक्स
पुरुषों की 4x400 मीटर रिले फाइनल
रात 12:42 बजे
महिलाओं की 4x400 मीटर रिले फाइनल
रात 12:52 बजे

यह भी देखें:

ओलंपिक इतिहास में सर्वाधिक मेडल जीतने वाले 10 देश कौन-से है? 

Paris Olympics 2024: ओलंपिक गेम्स में महिलाओं ने पहली बार कब लिया था हिस्सा?

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News

  翻译: