वर्ल्ड कप के टॉप स्कोरर
आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप खेले हैं। सचिन तेंदुलकर ने 1992 से लेकर 2011 के बीच कुल छह आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है। सचिन तेंदुलकर ने इस दौरान 44 पारियों में 56.95 की औसत से 2278 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 1996 से लेकर 2011 के बीच कुल पांच आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया और इस दौरान 45.86 की औसत से उन्होंने कुल 1743 रन बनाए हैं। तेंदुलकर इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप के इतिहास में 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगकारा हैं, जिन्होंने 2003 से 2015 के बीच कुल 35 पारियों में 56.74 की औसत से 1532 रन बनाए हैं। आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की बात करें तो महज एक खिलाड़ी ऐसा है, जो अभी तक खेल रहा है, बाकी सब रिटायरमेंट ले चुके हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने 2007 से लेकर 2019 आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप में 1146 रन बनाए हैं। विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने 2011 से 2019 के बीच 26 पारियों में 1030 रन बनाए हैं। इसके अलावा आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में दो बल्लेबाज दोहरा शतक लगा चुके हैं। न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल और क्रिस गेल ने यह कारनामा किया है। आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास का बेस्ट स्कोर गप्टिल के नाम दर्ज है। मार्टिन गप्टिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉटआउट 237 रनों की पारी खेली थी। वहीं क्रिस गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रनों की पारी खेली थी। आईसीसी क्रिकट वर्ल्ड कप 2023 का पहला शतक न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के बल्ले से निकला है। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में जो भी बैटर सबसे ज्यादा रन बनाएगा, उसे गोल्डन बैट अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। आईसीसी टी20 विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन किन बल्लेबाजों ने बनाए हैं, यहां देखें पूरी लिस्ट-और पढ़ें
वर्ल्ड कप 2023 के टॉप स्कोरर
SR: Strike Rate, Mat: Matches, Inn: Innings, NO: Not Out, HS: Highest Score, Avg: Average, RS: Run Scored, VS: Vs Team, BF: Ball faced, TS: Team Score, BBF: Best Bowling Figures, Wkts: Wickets, RG: Runs Given, Ovr: Overs, Mdns: Maidens, EC: Economy, T-SC: Team Score, Vnu: Venue.
आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर हैं। दोनों ने आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप में छह-छह शतक ठोके हैं। अंतर बस इतना है कि सचिन तेंदुलकर ने छह वर्ल्ड कप में छह शतक लगाए, जबकि रोहित शर्मा दो ही वर्ल्ड कप में छह शतक लगा चुके हैं। विराट कोहली की बात करें तो उनके बल्ले से आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप में दो ही शतक निकले हैं। रोहित और सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप शतक लगाने वाले भारतीय सौरव गांगुली हैं, जिन्होंने चार वर्ल्ड कप शतक लगाए हैं, वहीं इसके बाद शिखर धवन का नंबर आता है। शिखर धवन ने तीन शतक लगाए हैं। आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है। क्रिस गेल ने कुल 49 छक्के लगाए हैं। 37 छक्कों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेट एबी डिविलियर्स हैं।और पढ़ें
वर्ल्ड कपः सबसे ज्यादा रन के FAQs
आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए हैं?
आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने जड़े हैं। तेंदुलकर ने 2278 रन बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा छह आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है।
आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक किसने ठोके हैं?
आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर ने ठोके हैं, दोनों के खाते में छह-छह शतक दर्ज हैं।
आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप में क्या कभी किसी बल्लेबाज ने दोहरा शतक लगाया है?
आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप में दो बल्लेबाज दोहरा शतक लगा चुके हैं। न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल यह कारनामा कर चुके हैं।