Champions Trophy 2025 के लिए क्या पाक जाएगी भारतीय टीम, संभावित शेड्यूल और वेन्यू सहित देखें सभी डिटेल्स

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन इस बार पाकिस्तान में किया जायेगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अभी से ही इस ICC आयोजन की तैयारी में लगा हुआ है. बात दें कि ICC की ओर से जल्द ही इसके शेड्यूल के जारी किये जाने की संभावना है. लेकिन इसके शेड्यूल को लेकर चर्चा अभी से ही काफी तेज हो गयी है. भारतीय क्रिकेट टीम के 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने की संभावना नहीं है.  

Bagesh Yadav
Jul 11, 2024, 19:08 IST
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का संभावित शेड्यूल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का संभावित शेड्यूल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन इस बार पाकिस्तान में किया जायेगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अभी से ही इस ICC आयोजन की तैयारी में लगा हुआ है. बात दें कि ICC की ओर से जल्द ही इसके शेड्यूल के जारी किये जाने की संभावना है. लेकिन इसके शेड्यूल को लेकर चर्चा अभी से ही काफी तेज हो गयी है. 

टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच किया जा सकता है. इन मैचों का आयोजन कराची, रावलपिंडी और लाहौर के स्टेडियम में किया जायेगा. इस टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग लेंगी. 

पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया!

भारतीय क्रिकेट टीम के 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने की संभावना नहीं है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने और उनके मैचों को स्थानांतरित करने का अनुरोध करने की योजना बना रहा है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने गुरुवार को एएनआई को बताया, या तो श्रीलंका या दुबई में आयोजित किये जायें. 

यह भी देखें:

Upcoming ICC Tournaments List: आ गयी साल 2025 से 2031 तक की ICC टूर्नामेंट की लिस्ट, कब और कहां आयोजन, देखें यहां

क्या भारतीय टीम जाएगी पाकिस्तान:

बीसीसीआई ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि टीम इंडिया के पाकिस्तान की यात्रा के बारे में निर्णय भारत सरकार की सलाह से लिया जाएगा. भारत ने आखिरी बार पाकिस्तान में 2008 में एशिया कप फाइनल खेला था और कराची में श्रीलंका से 100 रन से हार गया था. हालाँकि, पाकिस्तान ने साल 2023 के अंत में वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत का दौरा किया था. लेकिन संभावना कम है कि  भारत 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी ऐसा ही करेगा.

कहां खेले जायेंगे मैच:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच पाकिस्तान में प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम में किया जायेगा. इस बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए पाकिस्तान बोर्ड ने स्टेडियमों को खेल के लिए बेहतर बनाने के लिए फंड भी जारी कर दिए है. जिन स्टेडियम में इवेंट मैच कराये जायेंगे उनके नाम यहां नीचे दी गए है- 

  • कराची क्रिकेट स्टेडियम 
  • रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम 
  • लाहौर क्रिकेट स्टेडियम  

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कौन सी टीम है शामिल:

  1. भारत
  2. पाकिस्तान
  3. न्यूजीलैंड
  4. बांग्लादेश
  5. इंग्लैंड
  6. दक्षिण अफ्रीका
  7. ऑस्ट्रेलिया
  8. अफगानिस्तान

कौन-सी टीम किस ग्रुप में:

लीक हुए अस्थायी कार्यक्रम के अनुसार, मेजबान पाकिस्तान 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट की शुरुआत कर सकता है. वहीं यह भी माना जा रहा है कि भारत 20 फरवरी को लाहौर में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत कर सकता है. 

ग्रुप A
ग्रुप B
भारत
इंग्लैंड
पाकिस्तान 
दक्षिण अफ्रीका
न्यूजीलैंड
ऑस्ट्रेलिया
बांग्लादेश
अफगानिस्तान

नोट- अभी ICC की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है, जैसे ही सूचना आयेगी आप सभी को अपडेट किया जायेगा. 

कब और किससे होगी भारत की भिडंत:

अभी तक यह उम्मीद की जा रही है कि भारत अपने सभी ग्रुप मैच लाहौर में खेलेगा, और यदि भारतीय टीम पाकिस्तान विजिट करती है तो 1 मार्च को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मैच हो सकता है. ख़बरों की माने तो राउंड-रॉबिन फेज 2 मार्च को समाप्त होगा, दो सेमीफाइनल क्रमशः 5 और 6 मार्च को कराची और रावलपिंडी में होंगे, जबकि फाइनल 9 मार्च को लाहौर में होगा. 

बीसीसीआई के हरी झंडी का अब भी इंतजार:

खबरों की माने तो बाकी सभी सदस्य देशों ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी को अपना समर्थन देने की पुष्टि कर दी है, जबकि बीसीसीआई भारत सरकार से सलाह-मशविरा करने के बाद कोई फैसला लेगी. यदि सब कुछ पुराने बनाये गए शेड्यूल के आधार पर होता है तो नीचे दिए गए कार्यक्रम के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कराया जा सकता है- 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का संभावित शेड्यूल:  

यहाँ पर आप चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा संभावित शेड्यूल देख सकते है- 

मैच
दिनांक
स्थान
न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान
19 फरवरी
कराची
बांग्लादेश vs भारत
20 फरवरी
लाहौर
अफगानिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका
21 फरवरी
कराची
ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड
22 फरवरी
लाहौर
न्यूजीलैंड vs भारत
23 फरवरी
लाहौर
पाकिस्तान vs बांग्लादेश
24 फरवरी
रावलपिंडी
अफगानिस्तान vs इंग्लैंड
25 फरवरी
लाहौर
ऑस्ट्रेलिया vs दक्षिण अफ्रीका
26 फरवरी
रावलपिंडी
बांग्लादेश vs न्यूजीलैंड
27 फरवरी
लाहौर
अफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया
28 फरवरी
रावलपिंडी
पाकिस्तान vs भारत
1 मार्च
लाहौर
दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड
2 मार्च
रावलपिंडी
पहला सेमीफाइनल 
5 मार्च
कराची
दूसरा सेमीफाइनल 
6 मार्च
रावलपिंडी
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल
9 मार्च
TBC vs TBC - लाहौर 

यह भी देखें:

ओलंपिक खेलों में कब कौन बना भारत का ध्वजवाहक? देखें पूरी लिस्ट यहां

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News

  翻译: