Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीयों की पूरी लिस्ट यहां देखें

पेरिस 2024 ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई को हो गया, इस बार के ओलंपिक खेलों का आयोजन 11 अगस्त तक किया जायेगा. भारत सहित दुनिया के सभी देश इन खेलों की तैयारियों में थे लेकी अब एक्शन में दिख रहे है. इस आर्टिकल में हम पेरिस 2024 ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करने वाले प्रत्येक भारतीय एथलीट और टीम के बारें में विस्तार से जानेंगे. टोक्यो 2020 ओलंपिक की बात करें तो भारत ने 124 एथलीटों के दल को भेजा था. टोक्यो ओलंपिक में भारत ने 7 पदक जीते थे. मनु भाकर ने जहां इतिहास रचते हुए पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला दिला दिया है.        

Bagesh Yadav
Jul 28, 2024, 21:40 IST
Paris Olympics 2024: किन भारतीयों को मिला पेरिस ओलंपिक का टिकट
Paris Olympics 2024: किन भारतीयों को मिला पेरिस ओलंपिक का टिकट

PARIS 2024: पेरिस 2024 ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई को हो गया, भारत सहित दुनिया के सभी देश इन खेलों की तैयारियों में लगे हुए थे लेकिन अब एक्शन में है. ओलंपिक के पिछले कुछ आयोजनों में भारतीय एथलीटों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी गयी है. इस बार भी भारत अपने ओलंपिक मिशन के लिए पहले से ही तैयारियों में लगा था.

यह भी देखें: Paris 2024 Olympics Medal Tally India: पेरिस में किन भारतीयों ने जीते पदक, यहां देखें पूरी लिस्ट 

इस आर्टिकल में हम पेरिस 2024 ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करने वाले प्रत्येक भारतीय एथलीट और टीम के बारें में विस्तार से जानेंगे. टोक्यो 2020 ओलंपिक की बात करें तो भारत ने 124 एथलीटों के दल को भेजा था. टोक्यो ओलंपिक में भारत ने 7 पदक जीते थे. 

पेरिस ओलंपिक में इस बार कई नए एथलीटों को मौका मिल रह है. ट्रैप शूटर भवानीश मेंदीरत्ता ने 2022 आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में भारत का पहला पेरिस 2024 कोटा हासिल किया था. लेकिन राष्ट्रीय ट्रायल के बाद अंतिम टीम के लिए जगह नहीं बना सके. इसके बाद पृथ्वीराज टोंडिमन को पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा में कोटा प्रदान किया गया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय निशानेबाजों ने पहली बार प्रत्येक ओलंपिक शूटिंग वर्ग में कोटा हासिल किया है.  

पेरिस ओलंपिक 2024 ध्वजवाहक:

प्रसिद्ध बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु को आगामी पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के दौरान प्रसिद्ध टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल के साथ भारतीय दल का नेतृत्व करेंगी. वहीं अभी तक समापन समारोह के लिए किसी के नाम की घोषणा नहीं की गयी है, जिसके बाद में घोषित किये जाने की उम्मीद है. 

किन भारतीयों को मिला पेरिस का टिकट: 

बैडमिंटन की बात करें तो रैंकिंग के आधार खिलाड़ी कोटा हासिल करते है जहां एनओसी को उनकी पुष्टि करने की आवश्यकता होती है. वहीं मुक्केबाजी की बात करें तो जून में बैंकॉक में ओलंपिक क्वालीफायर में जैस्मीन लेम्बोरिया के माध्यम से महिलाओं के 57 किग्रा में मुक्केबाजी कोटा हासिल किया. यहां उन सभी भारतीय एथलीटों की लिस्ट दी गयी है जिन्होंने पेरिस 2024 में अपना स्थान पक्का किया है-  

पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले भारतीय:

यहां उन भारतीय एथलीटों की सूची दी गई है जिन्होंने पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है, आप यहां उन एथलीटों का नाम और कैटेगरी भी देख सकते है-  

क्रमांक
एथलीट
खेल
इवेंट
1
पृथ्वीराज टोंडैमैन
शूटिंग
पुरुषों की ट्रैप
2
संदीप सिंह
शूटिंग
पुरुषों की 10मी एयर राइफल, 10मी एयर राइफल मिश्रित टीम
3
स्वप्निल कुसाले
शूटिंग
पुरुषों की 50मी राइफल 3 पोजीशन
4
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर
शूटिंग
पुरुषों की 50मी राइफल 3 पोजीशन
5
एलेवेनिल वलारिवन
शूटिंग
महिलाओं की 10मी एयर राइफल, 10मी एयर राइफल मिश्रित टीम
6
सिफ्त कौर सामरा
शूटिंग
महिलाओं की 50मी राइफल 3 पोजीशन
7
राजेश्वरी कुमारी
शूटिंग
महिलाओं की ट्रैप
8
अक्षदीप सिंह
एथलेटिक्स
पुरुषों की 20कि.मी. रेस वॉक
9
प्रियंका गोस्वामी
एथलेटिक्स
महिलाओं की 20कि.मी. रेस वॉक
10
विकास सिंह
एथलेटिक्स
पुरुषों की 20कि.मी. रेस वॉक
11
परमजीत बिष्ट
एथलेटिक्स
पुरुषों की 20कि.मी. रेस वॉक
12
अविनाश साबले
एथलेटिक्स
पुरुषों की 3000मी स्टेपलचेज
13
एथलेटिक्स
पुरुषों की जेवलिन थ्रो
14
पारुल चौधरी
एथलेटिक्स
महिलाओं की 3000मी स्टेपलचेज, महिलाओं की 5000मी
15
अंतीम पंघल
कुश्ती
महिलाओं की 53कि.ग्रा.
16
निखत ज़रीन
बॉक्सिंग
महिलाओं की 50कि.ग्रा.
17
प्रीति पवार
बॉक्सिंग
महिलाओं की 54कि.ग्रा.
18
लवलीना बोरगोहेन
बॉक्सिंग
महिलाओं की 75कि.ग्रा.
19
किशोर जेना
एथलेटिक्स
पुरुषों की जेवलिन थ्रो
20
टीम इंडिया*
हॉकी
पुरुषों की हॉकी
21
सरबजोत सिंह
शूटिंग
पुरुषों की 10मी एयर पिस्टल, 10मी एयर पिस्टल मिश्रित टीम
22
अर्जुन बबूता
शूटिंग
पुरुषों की 10मी एयर राइफल, 10मी एयर राइफल मिश्रित टीम
23
रमिता जिंदल
शूटिंग
महिलाओं की 10मी एयर राइफल, 10मी एयर राइफल मिश्रित टीम
24
शूटिंग
महिलाओं की 10मी एयर पिस्टल, 10मी एयर पिस्टल मिश्रित टीम, महिलाओं की 25मी पिस्टल
25
अनिश भानवाला
शूटिंग
पुरुषों की 25मी रैपिड फायर पिस्टल
26
अंजुम मौदगिल
शूटिंग
महिलाओं की 50मी राइफल 3 पोजीशन
27
धीरज बोम्मदेवरा
तीरंदाजी
पुरुषों की व्यक्तिगत, पुरुषों की टीम
28
अर्जुन चीमा
शूटिंग
पुरुषों की 10मी एयर पिस्टल, 10मी एयर पिस्टल मिश्रित टीम
29
ईशा सिंह
शूटिंग
महिलाओं की 25मी पिस्टल
30
रिदम सांगवान
शूटिंग
महिलाओं की 10मी एयर पिस्टल, 10मी एयर पिस्टल मिश्रित टीम
31
विजयवीर सिद्धू
शूटिंग
पुरुषों की 25मी रैपिड फायर पिस्टल
32
राइजा ढिल्लों
शूटिंग
महिलाओं की स्कीट
33
अनंतजीत सिंह नरुका
शूटिंग
पुरुषों की स्कीट, स्कीट मिश्रित टीम
34
विष्णु सरवनन
नौकायन
पुरुषों की एकल डिंगी
35
अनुश अग्रवाला
घुड़सवारी
ड्रेसाज
36
शरत कमल, हरीमीत देसाई, मानव ठक्कर
टेबल टेनिस
पुरुषों की टीम और पुरुषों की एकल
37
मणिका बत्रा, स्रीजा अकुला, अर्चना कामथ
टेबल टेनिस
महिलाओं की टीम और महिलाओं की एकल
38
राम बाबू
एथलेटिक्स
पुरुषों की 20कि.मी. रेस वॉक
39
श्रेयसी सिंह
शूटिंग
महिलाओं की ट्रैप
40
विनेश फोगाट
कुश्ती
महिलाओं की 50कि.ग्रा.
41
अंशु मलिक
कुश्ती
महिलाओं की 57कि.ग्रा.
42
रीटिका हूडा
कुश्ती
महिलाओं की 76कि.ग्रा.
43
बलराज पंवार
रोइंग
M1x
44
प्रियंका गोस्वामी/सुरज पंवार
एथलेटिक्स
मैराथन रेस वॉक मिश्रित रिले
45
नेथ्रा कुमानन
नौकायन
महिलाओं की एकल डिंगी
46
महेश्वरी चौहान
शूटिंग
महिलाओं की स्कीट और स्कीट मिश्रित टीम
47
पीवी सिंधु
बैडमिंटन
महिलाओं की एकल
48
एचएस प्रणय
बैडमिंटन
पुरुषों की एकल
49
लक्ष्य सेन
बैडमिंटन
पुरुषों की एकल
50
सत्विक्सैराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी
बैडमिंटन
पुरुषों की युगल
51
अश्विनी पोनप्पा/तनिशा क्रास्टो
बैडमिंटन
महिलाओं की युगल
52
मुहम्मद अनस/मुहम्मद अजमल/अमोज जैकब/संतोष तमिलारासन/राजेश रमेश
एथलेटिक्स
पुरुषों की 4x400मी रिले
53
ज्योतिका श्री डांडी/सुभा वेंकटेशन/विथ्या रामराज/पुवम्मा एमआर
एथलेटिक्स
महिलाओं की 4x400मी रिले
54
निशा दहिया
कुश्ती
महिला 68 किग्रा

 

55
अमन सेहरावत
कुश्ती
पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा
56
निशांत देव
मुक्केबाजी
पुरुषों की 71 किग्रा
57
अमित पंघाल
मुक्केबाजी
पुरुषों की 51 किग्रा
58
जैस्मिन लांबोरिया
मुक्केबाजी
महिलाओं की 57 किग्रा
59
रोहन बोपन्ना/एन श्रीराम बालाजी
टेनिस
पुरुषों की डबल्स
60
भजन कौर
तीरंदाजी
महिलाओं की व्यक्तिगत, महिलाओं की टीम
61
शुभंकर शर्मा
गोल्फ
पुरुष
62
गगनजीत भुल्लर
गोल्फ
पुरुष
63
मीराबाई चानू
भारोत्तोलन
महिलाओं की 49 किग्रा
64
तुलिका मान
जुडो
महिलाओं की +78 किग्रा
65
अदिति अशोक
गोल्फ
महिला
66
दीक्षा डागर
गोल्फ
महिला
67
तरुणदीप राय
तीरंदाजी
पुरुषों की व्यक्तिगत, पुरुषों की टीम
68
प्रवीण जाधव
तीरंदाजी
पुरुषों की व्यक्तिगत, पुरुषों की टीम
69
दीपिका कुमारी
तीरंदाजी
महिलाओं की व्यक्तिगत, महिलाओं की टीम
70
अंकिता भगत
तीरंदाजी
महिलाओं की व्यक्तिगत, महिलाओं की टीम
71
श्रीहरि नटराज
तैराकी
पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक
72
धिनिधि देसिंगु
तैराकी
महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल
73
सुमित नागल
टेनिस
पुरुषों की सिंगल्स
74
किरण पहल
एथलेटिक्स
महिलाओं की 400 मीटर
75
ज्योति याराजी
एथलेटिक्स
महिलाओं की 100 मीटर हर्डल्स
76
आभा खातुआ
एथलेटिक्स
महिलाओं की शॉट पुट
77
सर्वेश कुशारे
एथलेटिक्स
पुरुषों की हाई जंप
78
अन्नू रानी
एथलेटिक्स
महिलाओं की जैवलिन थ्रो
79
तजिंदरपाल सिंह तूर
एथलेटिक्स
पुरुषों की शॉट पुट
80
अब्दुल्ला अबूबकर
एथलेटिक्स
पुरुषों की ट्रिपल जंप
81
प्रवील चित्रवेल
एथलेटिक्स
पुरुषों की ट्रिपल जंप
82
जेसविन एल्ड्रिन
एथलेटिक्स
पुरुषों की लॉन्ग जंप
83
अंकिता ध्यानी
एथलेटिक्स
महिलाओं की 5000 मीटर

नोट- भारतीय दल से जुड़ी अन्य लेटेस्ट डिटेल्स आप यहां  Olympics.com लिंक पर क्लिक करके देख सकते है.

यह भी देखें: Latest Update: मिनटों में बनायें घर बैठे आयुष्मान कार्ड अपने स्मार्टफ़ोन से, देखें स्टेप्स

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News

  翻译: