NPS Vatsalya Scheme: लाभ, पात्रता, जरुरी डॉक्यूमेंट और आवेदन प्रक्रिया की सभी डिटेल्स यहां देखें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में एनपीएस वात्सल्य योजना (NPS Vatsalya Scheme) को लांच किया, जो बच्चों की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए अमल में लायी गयी है. NPS वात्सल्य योजना, राष्ट्रीय पेंशन स्कीम का एक विस्तारित रूप है. इस योजना के तहत बच्चों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए सरकार की ओर से एक अहम पहल की गयी है. सरकार ने निवेश के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया है. चलिये इस योजना के बारें में विस्तार से जानते है.      

Bagesh Yadav
Sep 19, 2024, 18:32 IST
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में एनपीएस वात्सल्य योजना (NPS Vatsalya Scheme) को लांच किया, चलिये इस योजना के बारें में विस्तार से जानते है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में एनपीएस वात्सल्य योजना (NPS Vatsalya Scheme) को लांच किया, चलिये इस योजना के बारें में विस्तार से जानते है.

NPS Vatsalya Yojana: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में एनपीएस वात्सल्य योजना (NPS Vatsalya Scheme) को लांच किया, जो बच्चों की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए अमल में लायी गयी है. इस नई योजना में निवेश के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया गया. साथ ही इस योजना की बेहतर समझ के लिए एक बुकलेट भी जारी की गयी.

इस स्कीम के तहत नाबालिग सब्सक्राइबर्स को परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (PRAN) कार्ड दिए जाएंगे. चलिये इस योजना के बारें में विस्तार से समझते है. यह एनपीएस की तरह ही काम करता है, जो लोगों को उनके करियर के दौरान योगदान देकर रिटायरमेंट फंड बनाने में मदद करता है.

यह भी देखें: 

चंद्रयान-4 लायेगा चांद की मिट्टी, कब होगा लांच, बजट सहित जानें ISRO का पूरा प्लान

Unified Pension Scheme: लाभ, पात्रता, न्यूनतम पेंशन राशि, पेंशन कैलकुलेटर सहित सभी डिटेल्स यहां देखें

NPS Vatsalya Scheme Kya hai? NPS वात्सल्य योजना:

NPS वात्सल्य योजना, राष्ट्रीय पेंशन स्कीम का एक विस्तारित रूप है. इस योजना के तहत बच्चों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए सरकार की ओर से एक अहम पहल की गयी है. सरकार ने निवेश के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया है. जिसके माध्यम से आप अपने बच्चे का एनपीएस अकाउंट ओपन कर सकते है.  

NPS वत्सल्या योजना हाई लाइट्स:

योजना का नाम
NPS वत्सल्या योजना 
किसने लांच किया 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
लांच की तारीख 
18 सितंबर 2024 
योजना की घोषणा 
2024-25 का केंद्रीय बजट
लक्षित वर्ग 
देशभर में जरूरतमंद बच्चे (नाबालिग)
न्यूनतम जमा राशि
₹1000 
उद्देश्य
माता-पिता और अभिभावकों द्वारा दीर्घकालिक निवेश के माध्यम से नाबालिग बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करना.
प्रबंधन
पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA)

क्या है निवेश का तरीका: 

वात्सल्य योजना माता-पिता को अपने बच्चे के पेंशन फंड में योगदान करने की अनुमति प्रदान करता है.  जो उन्हें भविष्य के लिए वित्तीय सुरक्षा प्रदान करेगा. बता दे कि इसकी घोषणा 2024-25 के केंद्रीय बजट परिदृश्य में की गई थी.

NPS वत्सल्या योजना के कौन है पात्र: 

  1. आयु सीमा: यह योजना नाबालिग बच्चों (18 वर्ष से कम आयु) के लिए है.
  2. अभिभावक/माता-पिता की भागीदारी: माता-पिता या कानूनी अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों के लिए NPS वत्सल्या अकाउंट खोल सकते हैं और उसका प्रबंधन कर सकते हैं.
  3. भारतीय नागरिक: यह योजना उन भारतीय नागरिकों के लिए है जो अपने बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए दीर्घकालिक निवेश करना चाहते हैं. 

नोट: बता दें कि जब बच्चा 18 वर्ष का हो जाएगा, तब खाता उसके नियंत्रण में आ जाएगा. 

कितना है सालाना औसत रिटर्न:  

इस योजना के तहत सालाना औसत रिटर्न 14% है. यदि तीन साल के बच्चे के लिए आप हर महीने ₹15,000 का निवेश 15 साल तक करते हैं, और इस पर 14% वार्षिक रिटर्न मिलता है, तो 15 साल बाद यह राशि लगभग ₹91.93 लाख हो जाएगी. 

कौन से डाक्यूमेंट्स है जरुरी:

  • अभिभावक के लिए पहचान का प्रमाण: (आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
  • पते का प्रमाण: (कोई भी आधिकारिक दस्तावेज़ जो वर्तमान पते की पुष्टि करता है)
  • नाबालिग के लिए आयु का प्रमाण
  • नाबालिग के लिए पहचान प्रमाण
  • मोबाइल नंबर 
  • ईमेल आईडी
  • फोटो

योजना के लिए कैसे करें आवेदन: 

  • eNPS पोर्टल पर जाएं: enps.nsdl.com या nps.kfintech.com पर विजिट करें.
  • नया अकाउंट: "Registration" विकल्प चुनें. 
  • डिटेल्स भरें: पैन नंबर, आधार कार्ड या मोबाइल नंबर का उपयोग करके जानकारी भरें.
  • KYC प्रक्रिया: आपके बैंक से KYC प्रक्रिया पूरी होगी. 
  • PRAN नंबर: पंजीकरण के बाद आपको स्थायी रिटायरमेंट खाता संख्या (PRAN) दी जाएगी. 
  • न्यूनतम जमा राशि: न्यूनतम ₹1000 से खाता शुरू करें. 

किन बच्चों का अकाउंट नहीं खुल सकता:

इस योजना के तहत उन बच्चों का अकाउंट नहीं खुल सकता, जिनके नाम से पहले से ही एनपीएस अकाउंट है, साथ ही ऐसे उन बच्चों का भी अकाउंट नहीं खिल सकता जिनके पास आवशयक दस्तावेज नहीं है.

यह भी देखें:

eShram Card: क्या है ई-श्रम कार्ड? लाभ, पात्रता और ऑनलाइन अप्लाई की सभी डिटेल्स यहां देखें

उत्तर प्रदेश के इन जिलों को मिली नई ई-बसों की सौगात, देखें किराया और बसों का रूट

 

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News

  翻译: