iGrain India - ओटावा। कनाडा सरकार की अधीनस्थ एजेंसी- स्टैटिस्टिक्स (स्टैट्स कैन) के 16 सितम्बर को 2020-25 के मौजूदा मार्केटिंग सीजन हेतु मॉडल पर आधारित विभिन्न फसलों के उत्पादन का अनुमान जारी कर दिया।
इसके तहत 2023-24 सीजन की तुलना में वहां मटर, मसूर और काबुली चना के उत्पादन शानदार बढ़ोत्तरी की संभावना व्यक्त की गई है।
स्टैट्स कैन की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार कनाडा में वर्ष 2023 के मुकाबले 2024 में मटर का उत्पादन 26.09 लाख टन से 21 प्रतिशत सुधरकर 31.60 लाख टन, मसूर का उत्पादन 18.01 लाख टन से 44 प्रतिशत बढ़कर 25.93 लाख टन तथा चना (काबुली) का उत्पादन 1.59 लाख टन से 106 प्रतिशत उछलकर 3.27 लाख टन पर पहुंच जाने का अनुमान है।
इससे पूर्व वहां वर्ष 2022 के दौरान 1.46 लाख टन काबुली चना, 34.23 लाख टन मटर तथा 23.31 लाख टन मसूर का उत्पादन आंका गया था।
इससे पहले स्टैट्स कैन ने सर्वेक्षण के आधार पर दलहन के उत्पादन का अनुमान लगाते हुए जो आंकड़ा प्रस्तुत किया था वह काफी हद तक मॉडल आधारित उत्पादन अनुमान के बराबर ही है।
मॉडल आधारित उत्पादन अनुमान को वास्तविकता के अधिक निकट माना जाता है। बेहतर उत्पादन के कारण कनाडा में दलहनों की आपूर्ति एवं उपलब्धता की स्थिति अच्छी बनी रहेगी और इसका निर्यात योग्य स्टॉक बढ़ेगा।
वैसे दलहनों के वैश्विक निर्यात बाजार में कनाडा को इस बार ऑस्ट्रेलिया, रूस एवं अमरीका की कठिन चुनौती का सामना करना पड़ेगा।