Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

MP Weather News Hindi: मॉनसूनी बरसात से मिलेगी राहत या आफत? मौसम विभाग का इन जिलों के लिए अलर्ट 

मध्य प्रदेश में मॉनसून के दस्तक देने के साथ ही झमाझम बारिश हो रही है। जबकि, कुछ जिलों में उमस से लोग बेहाल हो रहे हैं। एमपी के दक्षिणी जिले मॉनसून में जमकर भीग रहे हैं।

MP Weather News Hindi: मॉनसूनी बरसात से मिलेगी राहत या आफत? मौसम विभाग का इन जिलों के लिए अलर्ट 
Himanshu Kumar Lall भोपाल, लाइव हिन्दुस्तान,
Fri, 12 Jul 2024, 01:06:PM
अगला लेख

MP Weather News Hindi: मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर लगातार जारी है। मॉनसूनी बरसात के बाद लोगों को जून महीने की तपती गर्मी से काफी राहत मिली तो दूसरी ओर बारिश से लोगों की मुशिकलें भी बढ़ गईं हैं। एमपी मौसम पूर्वानुमान में आईएमडी की ओर से बहुत बड़ा अलर्ट सामने आया है।

मौसम विभाग ने 15 से ज्यादा जिलों में बारिश पर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद मोहन यादव सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। लोगों से नदियों और तटीय इलाकों के पास नहीं जाने की अपील की जा रही है। म

मध्य प्रदेश में मॉनसून के दस्तक देने के साथ ही झमाझम बारिश हो रही है। जबकि, कुछ जिलों में उमस से लोग बेहाल हो रहे हैं। एमपी के दक्षिणी जिले मॉनसून में जमकर भीग रहे हैं, जबकि उत्तरी जिलों में थोड़ी कम बारिश हो रही है।

बारिश कम होने की वजह से कई शहरों में तापमान में दोबारा उछाल देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन आदि जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। बारिश के बाद लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश के बाद सबसे ज्यादा उमस भरे मौसम की वजह से हुई।

मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश पर अलर्ट 
मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। इसी के बीच, मौसम विभाग का बारिश पर अलर्ट सामने आया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो राजधानी भोपाल, मुरैना, सिंगरौली, सतना, पन्ना, भिंड, गुना, सागर, नरसिंहपुर, जबलपुर, रीवा, आदि में बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, कुछ जिलों में बिजली के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना व्यक्त की गई है। 

बारिश के बाद नदियां उफान पर-प्रशासन सतर्क
मॉनसूनी बरसात के बाद नदियां उफान पर आ गईं हैं। नालों और नदियों के जलस्तर बढ़ने के बाद मोहन यादव सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। लोगों से अपील की जा रही है कि नदियों के आसपास नहीं जाएं। दूसरी ओर, तटीय इलाकों के नजदीक रहने वाले लोगों को पुलिस-प्रशासन की ओर से सतर्क रहने की सख्त हिदायत दी गई है। 

मॉनसूनी बरसात के बाद सड़कें जलमग्न, घरों-दुकानों में घुसा पानी
मॉनसूनी बरसात के बाद लोगों की मुश्किलें भी बढ़ रहीं हैं। बारिश के बाद जलभराव से यात्रियों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों के जलमग्न होने की वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या भी बन गई है। जबकि, बरसाती पानी से जलभराव की समस्या भी उत्पन्न हो गई है। घरों और दुकानों में बरसाती पानी के घुसने से लोग काफी परेशान दिखाई दिए। 

ऐप पर पढ़ें
Weather NewsRain AlertMadhya Pradesh News
()=>{if(s&&s.metadata&&s.metadata.dynamicMeta&&s.metadata.dynamicMeta.length){let e=s.metadata.dynamicMeta.find(e=>{if("cutomemeta1"===e.key)return e});if(e&&e.value)return e.value}}
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन
  翻译: