Hindi News करियरएजुकेशन

एजुकेशन न्यूज़

परीक्षा और कॉलेज गाइड

एजुकेशन के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

  • 12वीं के बाद इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए क्या करें?

    12वीं के बाद इंजीनियरिंग में जाने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। इंजीनियरिंग के लिए जेईई मेन परीक्षा,, VITEEE, WBJEE, EAMCET आदि एंट्रेंस एग्जाम को क्वालीफाई करके आपको इंजीनियरिंग के विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन मिलेगा। इसमें जेईई मेन परीक्षा में हर साल लाखों स्टूडेंट्स बैठते हैं।

  • 12वीं के बाद कौन से कोर्स करें?

    12वीं के बाद आप अपनी स्ट्रीम के हिसाब से कोर्स कर सकते हैं। 12वीं साइंस (पीसीएम) के बाद इंजीनियरिंग (बीई/बीटेक/बीआर्क), 12वीं साइंस (पीसीबी) के बाद मेडिकल, पैरा मेडिकल, बीएससी नर्सिंग कोर्स के विकल्प हैं। 12वीं कॉमर्स के बाद सीए, सीएस के ऑप्शन हैं। आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस तीनों के लिए बीबीए, बीसीए, लॉ कोर्स के ऑप्शन खुले हैं।

  • जेईई मेन कौन कराता है और साल में कितनी बार होती है?

    जेईई मेन साल में दो बार आयोजित किया जाता है। पहला सेशन जनवरी और दूसरा सेशन अप्रैल में । इस परीक्षा को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कराती है। पहले यह परीक्षा साल में एक ही बार आयोजित की जाती थी।

  • 12वीं के बाद डॉक्टर बनने के लिए क्या करें?

    12वीं के बाद अगर मेडिकल में जाना है, तो आपको सबसे पहले राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) देना होगा। यह एक एंट्रेंस एग्जाम है। नीट परीक्षा के जरिए देश के मेडिकल, डेंटल और नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन होता है। नीट क्वालीफाई करके उम्मीदवार देशभर के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन लेते हैं।

  • 12वीं के बाद ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए क्या करें?

    डीयू, जामिला मिलिया, अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालय में 12वीं के बाद ग्रेजुएशन में एडमिशन अब कटऑफ के आधार पर बंद कर दिए गए थे। पिछले साल से सीयूईटी एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन दिया जाने लगा है। देश के 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों और इससे संबंद्ध कॉलेजों के लिए स्नातक कोर्सेज में केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के अंकों के आधार पर ही दाखिला देना अनिवार्य किया गया।

  翻译: