Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

डिजिटल उपस्थिति के खिलाफ आज से आर-पार की लड़ाई

बेसिक शिक्षा विभाग ने आठ जुलाई से स्कूलों में डिजिटल उपस्थिति के नियम को लागू किया है। वहीं इसके विरोध में शिक्षकों ने आर पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान...

offline
डिजिटल उपस्थिति के खिलाफ आज से आर-पार की लड़ाई
डिजिटल उपस्थिति के खिलाफ आज से आर-पार की लड़ाई
Newswrap हिन्दुस्तान टीम , बरेली
Mon, 8 Jul 2024 2:00 AM
अगला लेख

बेसिक शिक्षा विभाग ने आठ जुलाई से स्कूलों में डिजिटल उपस्थिति के नियम को लागू किया है। वहीं इसके विरोध में शिक्षकों ने आर पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान कर दिया है। रविवार को एक्स पर बॉयकॉट ऑनलाइन हाजिरी टाप ट्रेंड करता रहा। शिक्षक शुक्रवार से 14 जुलाई तक काली पट्टी बांधकर विरोध जताएंगे। सोमवार को सामूहिक रूप से शिक्षक संघ डीएम को ज्ञापन देंगे।
जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गंगवार ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति के निर्णय के बाद आठ जुलाई से 14 जुलाई तक शिक्षक काली पट्टी बांध कर डिजिटल उपस्थिति का पूर्ण बहिष्कार करेंगे। 15 जुलाई को ज़िलाधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय विशाल धरने का आयोजन होगा। 29 जुलाई से महानिदेशक कार्यालय पर डिजिटल उपस्थिति के आदेश की वापसी व 18 सूत्रीय पुरानी मांगों के पूरे होने तक अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। वरिष्ठ शिक्षक नेता हरीश बाबू शर्मा ने कहा कि विभाग ने हड़बड़ी में 15 जुलाई की जगह 8 जुलाई से ही ऑनलाइन उपस्थिति का फरमान जारी कर दिया है। इससे शिक्षकों में गहरा आक्रोश है। डिजिटल उपस्थिति के लिए व्यवस्थाएं पूरी नहीं हुई हैं। कहीं टेबलेट नहीं मिले तो कहीं सिम नहीं हैं। कहीं नेटवर्क नहीं, तो कहीं नेट खर्च के लाले पड़े हैं। भारी बारिश में रास्तों का बुरा हाल है। ऐसे में समय पर स्कूल पहुंचना ही अपने आप में एक बड़ी चुनौती है।

शिक्षक संघ की बात

तीन बजे नेहरू युवा केंद्र पहुंचेंगे शिक्षक

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला अध्यक्ष प्रियंका शुक्ला ने कहा कि महासंघ ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन डीएम को सौंपेगा। नेहरू युवा केंद्र में तीन बजे जिले के सभी शिक्षक एकत्र होकर विरोध दर्ज करेंगे।

सामूहिक रूप से लड़कर पाएंगे जीत

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि यह किसी एक शिक्षक की लड़ाई नहीं है। हम सभी को सामूहिक रूप से इस लड़ाई को लड़ना है। सामूहिक रूप से लड़कर ही तानाशाही से हम लोग जीत पाएंगे।

एक प्लेटफॉर्म पर आ रहे सभी शिक्षक

यूटा के मीडिया प्रभारी सत्येंद्र पाल सिंह ने कहा कि ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में सभी शिक्षक, शिक्षामित्र,अनुदेशक अब एक प्लेटफार्म पर आ रहे हैं। विभागीय मनमानी के खिलाफ जोरदार आवाज उठाई जा रही है।

काले नियम के विरोध में बांधेगे काली पट्टी

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेश गंगवार ने कहा कि सभी शिक्षक आज से ऑनलाइन उपस्थिति का काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे। यह सिलसिला इस काले नियम के खत्म होने तक जारी रहेगा।

यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन जाएगी कोर्ट

यूटा के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि किसी भी स्तर पर ऑनलाइन अटेंडेंस को स्वीकार नहीं जाएगा। तानाशाही को शिक्षक बर्दाश्त नहीं करेंगे। शिक्षक हित में यूटा की बरेली इकाई हाईकोर्ट की शरण में जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश की अगली ख़बर पढ़ें
Bareily News Bareily Latest News Uttar Pradesh News Uttar Pradesh Latest News
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें
  翻译: