Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

दरभंगा से पुरानी दिल्ली एक्सप्रेस 17 घंटे लेट, UP.-बिहार, राजस्थान रेल यात्रियों की फजीहत; पढ़ें पूरी लिस्ट

दरभंगा से पुरानी दिल्ली, समर स्पेशल - 17 घंटे, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली, वंदे भारत एक्सप्रेस 16 घंटे, अमृतसर से बिलासपुर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस - 15 घंटे आदि ट्रेनें लेट हुईं।

दरभंगा से पुरानी दिल्ली एक्सप्रेस 17 घंटे लेट, UP.-बिहार, राजस्थान रेल यात्रियों की फजीहत; पढ़ें पूरी लिस्ट
Himanshu Kumar Lall लक्सर, हिन्दुस्तान,
Mon, 20 May 2024, 01:30:PM
अगला लेख

किसान आंदोलन की वजह रेल यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। ट्रेनों के निरस्त होने से लेकर लेट चलने से रेल यात्रियों की मुसीबत भी बढ़ गई है। करीब 30 ट्रेनें 1 घंटे से 17 घंटे लेट होकर चली। जिनकी वजह से मुसाफिरों को स्टेशन पर लंबा इंतजार करना पड़ा।

सबसे ज्यादा परेशानी लंबी दूरी पर चलने वाली ट्रेनों में सामने आ रही है। यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, एमपी-मध्य प्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों की ओर जाने और आने वाली ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं। लक्सर रुड़की, हरिद्वार रूट की हरिद्वार, अमृतसर, हरिद्वार जन शताब्दी एक्सप्रेस, हरिद्वार, श्रीगंगानगर, हरिद्वार इंटरसिटी एक्सप्रेस रविवार को 33वें दिन भी निरस्त रही। 

लेट चली ट्रेनें : दरभंगा से पुरानी दिल्ली, समर स्पेशल - 17 घंटे, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली, वंदे भारत एक्सप्रेस 16 घंटे, अमृतसर से बिलासपुर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस - 15 घंटे, आगरा कैंट से होशियारपुर, होशियारपुर एक्सप्रेस - 15 घंटे, अमृतसर से सहरसा, सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस - 13 घंटे, जम्मूतवी से गोरखपुर, गोरखपुर अमरनाथ एक्सप्रेस - 13 घंटे लेट है।

हावड़ा से अमृतसर, हावड़ा अमृतसर मेल - 13 घंटे, मुजफ्फरपुर से देहरादून, समर स्पेशल - 10 घंटे, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से योगनगरी ऋषिकेश, हेमकुंड एक्सप्रेस - 9 घंटे, होशियारपुर से आगरा कैंट, आगरा कैंट एक्सप्रेस - 8 घंटे, देहरादून से अमृतसर, अमृतसर एक्सप्रेस - 8 घंटे, वाराणसी से भटिंडा, समर एक्सप्रेस - 7 घंटे, वाराणसी से जम्मूतवी, बेगमपुरा एक्सप्रेस - 6 घंटे लेट हुई।

उदयपुर सिटी से योगनगरी ऋषिकेश, योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस - 5:30 घंटे, जम्मूतवी से कोलकाता, कोलकाता एक्सप्रेस - 5 घंटे, अमृतसर से इंदौर, इंदौर सुपरफास्ट - 5 घंटे, जम्मूतवी से पुणे, झेलम एक्सप्रेस - 5 घंटे, अमृतसर से जयनगर, क्लोन स्पेशल - 4 घंटे, अमृतसर से देहरादून, देहरादून एक्सप्रेस - 4 घंटे, देहरादून से नई दिल्ली दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस - 4 घंटे देरी से चली।

 पुरैना कोर्ट से अमृतसर, जनसेवा एक्सप्रेस - 3 घंटे, लालगढ़ से डिब्रूगढ़, अवध आसाम एक्सप्रेस - 2:30 घंटे, प्रयागराज से चंडीगढ़, ऊंचाहार एक्सप्रेस - 2 घंटे, कोलकाता से अमृतसर, दुर्गियाना एक्सप्रेस - 2 घंटे, डिब्रूगढ़ से चंडीगढ़, चंडीगढ़ एक्सप्रेस - 2 घंटे, लालकुआं से अमृतसर, अमृतसर वीकली एक्सप्रेस - 2 घंटे, अमृतसर से पुरैना कोर्ट, जनसेवा एक्सप्रेस - 1 घंटे थी।

दरभंगा से अमृतसर, जननायक एक्सप्रेस - 2 घंटे, देहरादून से सहारनपुर,पैसेंजर - 1 घंटे, अमृतसर से कटिहार, आम्रपाली एक्सप्रेस - 1 घंटे, जालंधर से दरभंगा, दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस - 1 घंटे, डिब्रूगढ़ से लालगढ़, अवध आसाम एक्सप्रेस - 1 घंटे देरी से चली।
 

ऐप पर पढ़ें
Up News In HindiMp News
()=>{if(s&&s.metadata&&s.metadata.dynamicMeta&&s.metadata.dynamicMeta.length){let e=s.metadata.dynamicMeta.find(e=>{if("cutomemeta1"===e.key)return e});if(e&&e.value)return e.value}}
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन
  翻译: