Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Indian Oil given 4 bonus Share turned 1 lakh rupee into 72 lakh

4 बार बोनस शेयर का तोहफा, इस महारत्न कंपनी ने 1 लाख रुपये के बना दिए 72 लाख रुपये

  • इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने पिछले 15 साल में 4 बार बोनस शेयर दिए हैं। बोनस शेयरों के दम पर कंपनी ने 1 लाख रुपये के निवेश को 72 लाख रुपये से ज्यादा बना दिया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 17 July 2024 01:12 PM
पर्सनल लोन

क्वॉलिटी स्टॉक्स में लंबी अवधि का निवेश आपको मालामाल कर सकता है। महारत्न कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के शेयरों ने भी यह कमाल कर दिखाया है। इंडियन ऑयल ने बोनस शेयरों के दम पर लॉन्ग टर्म निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों में कुछ साल पहले लगाए गए 1 लाख रुपये अब 72 लाख रुपये से ज्यादा बन गए हैं। इंडियन ऑयल ने पिछले 15 साल में अपने निवेशकों को 4 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है।

1 लाख रुपये के ऐसे बन गए 72 लाख रुपये
महारत्न कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) के शेयर 4 जुलाई 2008 को 28.44 रुपये पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने उस समय कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे 3516 शेयर मिलते। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने साल 2008 से लेकर अब तक 4 बार बोनस शेयर दिए हैं। अगर इन बोनस शेयरों को जोड़ लें तो 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की कुल संख्या बढ़कर 42192 हो जाती है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के शेयर 16 जुलाई 2024 को 170.70 रुपये पर बंद हुए हैं। ऐसे में 42192 शेयरों की मौजूदा वैल्यू 72.02 लाख रुपये है।

₹6 से बढ़कर ₹63 पर आ गया स्टील कंपनी का यह शेयर, कर्ज फ्री है कंपनी

कंपनी ने कब-कब दिए हैं बोनस शेयर
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने अक्टूबर 2009 को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर शेयर पर 1 बोनस शेयर निवेशकों को दिया। इंडियन ऑयल ने अक्टूबर 2016 और मार्च 2018 में भी 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया। महारत्न कंपनी ने जून 2022 को 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। कंपनी ने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर तोहफे में दिया। हमने अपने कैलकुलेशन में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की तरफ से दिए गए डिविडेंड को शामिल नहीं किया है।

100 टुकड़ों में बंटेगा यह स्टॉक, खरीदने की मची लूट, 270% चढ़ गया है शेयर

1 साल में 75% चढ़े हैं कंपनी के शेयर
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के शेयर पिछले एक साल में 75 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 17 जुलाई 2023 को 97.37 रुपये पर थे। महारत्न कंपनी के शेयर 16 जुलाई 2024 को 170.70 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 31 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 196.80 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 85.51 रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें
  翻译: