Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़When is Team India next match After a break of 43 days players will be seen in action on 19th September See full schedule

टीम इंडिया का अगला मैच कब? 43 दिन के ब्रेक के बाद इस दिन एक्शन में नजर आएंगे खिलाड़ी; देखें पूरा शेड्यूल

श्रीलंका दौरा समाप्त होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का 43 दिनों का लंबा ब्रेक मिला है, पिछले कुछ सालों में यह टीम इंडिया का सबसे लंबा ब्रेक है। अब भारतीय खिलाड़ी 19 सितंबर को एक्शन में नजर आएंगे।

टीम इंडिया का अगला मैच कब? 43 दिन के ब्रेक के बाद इस दिन एक्शन में नजर आएंगे खिलाड़ी; देखें पूरा शेड्यूल
Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 10 Aug 2024 02:55 AM
हमें फॉलो करें

Team India next match- श्रीलंका दौरा समाप्त होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का 43 दिनों का लंबा ब्रेक मिला है। पिछले कुछ सालों में यह टीम इंडिया का अब तक का सबसे बड़ा ब्रेक है। आमतौर पर सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दे दिया जाता था और युवा खिलाड़ियों के साथ भारतीय-बी टीम छोटी टीमों के साथ सीरीज खेलती नजर आती थी। मगर इस बार ऐसा नहीं है। 43 दिनों के इस लंबे ब्रेक के बाद अब भारतीय टीम सीधा 19 सितंबर को एक्शन में नजर आएगी। क्रिकेट फील्डर पर वापस लौटने के बाद टीम इंडिया का शेड्यूल काफी टाइट रहने वाला है। आईए एक नजर इस साल के टीम इंडिया के शेड्यूल पर डालते हैं-

19 सितंबर से बांग्लादेश का भारत दौरा

भारतीय क्रिकेट टीम अब सीधा 19 सितंबर से एक्शन में नजर आएगी, जब बांग्लादेशी टीम दो मैच की टेस्ट और तीन मैट की टी20 सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी। यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी, ऐसे में भारत की नजरें मेहमानों का सूपड़ा साफ कर अपनी बढ़त को और मजबूत करने पर होगी। फिलहाल भारत डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है।

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश पहला टेस्ट- चेन्नई (19 से 23 सितंबर)
इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दूसरा टेस्ट- कानपुर (27 सितंबर से 1 अक्टूबर)

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश पहला टी20- धर्मशाला (6 अक्टूबर)
इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दूसरा टी20- दिल्ली (9 अक्टूबर)
इंडिया वर्सेस बांग्लादेश तीसरा टी20- हैदराबाद (12 अक्टूबर)

बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा भारत

भारतीय टीम को बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी है। कीवी टीम भारत दौरे पर तीन मैच की टेस्ट सीरीज के लिए आएगी, यह सीरीज भी डब्ल्यूटीसी का हिस्सा रहने वाली है। बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी20 और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बीच सिर्फ 4 ही दिन का अंतर है। न्यूजीलैंड के भारत दौरे का आगाज 16 अक्टूबर से होगा।

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड पहला टेस्ट- बेंगलुरु (16 से 20 अक्टूबर)
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट- पुणे (24 से 28 अक्टूबर)
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीसरा टेस्ट- मुंबई (1 से 5 नवंबर)

भारत का साउथ अफ्रीका दौरा नवंबर में

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की मेजबानी करने के बाद भारतीय टीम चार मैच की टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी। यह सीरीज 8 नवंबर से शुरू होगी और आखिरी मैच 15 नवंबर को खेला जाएगा।

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका पहला टी20- डरबन (8 नवंबर)
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका दूसरा टी20- गकबेर्हा (10 नवंबर)
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका तीसरा टी20- सेंचुरियन (13 नवंबर)
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका चौथा टी20- जोहानसबर्ग (15 नवंबर)

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा

साउथ अफ्रीका के बाद भारतीय टीम का अगला दौरा ऑस्ट्रेलिया का होगा। बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया इस बार 4 की जगह 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी। भारत ने पिछले दो दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर पर धूल चटाई है, ऐसे में टीम इंडिया की नजरें मेजबानों के खिलाफ जीत की हैट्रीक लगाने पर होगी।

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट- पर्थ (22 नवंबर से 26 नवंबर)
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट- एडिलेड (6 दिसंबर से 10 दिसंबर)
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट- ब्रिसबेन (14 दिसंबर से 18 दिसंबर)
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट- मेलबर्न (26 दिसंबर से 30 दिसंबर)
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पांचवा टेस्ट- सिडनी (3 जनवरी से 7 जनवरी)

जनवरी में इंग्लैंड की मेजबानी करेगा भारत

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारत अगले साल यानी 2025 की शुरुआत इंग्लैंड की मेजबानी के साथ करेगा। इंग्लिश टीम भारत दौरे पर 5 टी20 और तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए आएगी। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह वनडे सीरीज दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण होगी।

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पहला टी20- चेन्नई (22 जनवरी)
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरा टी20- कोलकाता (25 जनवरी)
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीसरा टी20- राजकोट (28 जनवरी)
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड चौथा टी20- पुणे (31 जनवरी)
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पांचवा टी20- मुंबई (2 फरवरी)

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पहला वनडे- नागपुर (6 फरवरी)
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरा वनडे- कटक (9 फरवरी)
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीसरा वनडे- अहमदाबाद (12 फरवरी)

 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें
  翻译: