Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Mid Week Eviction Twist in Elimination People are saying Deepak Chaurasia will be out this week

Bigg Boss OTT 3 Eviction: बिग बॉस ओटीटी-3 में इस हफ्ते होगा डबल एविक्शन, लोग बोले- इस बार पक्का…

  • Bigg Boss OTT 3 Double Eviction: ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ में इस हफ्ते डबल एविक्शन होने वाला है।

Bigg Boss OTT 3 Eviction: बिग बॉस ओटीटी-3 में इस हफ्ते होगा डबल एविक्शन, लोग बोले- इस बार पक्का…
Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 16 July 2024 11:33 AM
हमें फॉलो करें

‘बिग बॉस ओटीटी-3’ का फिनाले अब बस दो हफ्ते दूर है। ऐसे में बिग बॉस शो में एक के बाद एक नए ट्विस्ट लाते जा रहे हैं। पहले उन्होंने घरवालों को एक टास्क दिया और टास्क के बाद अनाउंस किया कि इस हफ्ते लव कटारिया, कृतिका मलिक, सना सुल्तान, अरमान मलिक, नेजी, साई केतन राव और सना मकबूल नॉमिनेटेड हैं। फिर उन्होंने नॉमिनेशंस कैंसल कर दिए और शो के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेंस्टेंट अदनान शेख को नॉमिनेट कर दिया। वहीं अब कहा जा रहा है कि इस हफ्ते डबल एविक्शंस होने वाले हैं।

अदनान के लिए नहीं ओपन की वोटिंग लाइन्स

बिग बॉस ने अदनान को नॉमिनेट तो कर दिया है, लेकिन उसके लिए वोटिंग लाइन्स ओपन नहीं की हैं। क्यों? दरअसल, अदनान बाहरवाला है और बिग बॉस के नियमों के मुताबिक, बाहरवाला एलिमिनेट नहीं हो सकता है। यही कारण है कि बिग बॉस ने इस बार वोटिंग लाइन्स ओपन नहीं की हैं। इसी बीच, बिग बॉस की खबरें देने वाले सोशल मीडिया पेज ‘द खबरी’ ने ट्वीट कर बताया है कि इस हफ्ते डबल एविक्शंस होने वाले हैं। एक सदस्य मिड-वीक में बाहर होने वाला है और एक सदस्य वीकेंड का वार में एलिमिनेट होगा। अब ये कैसे होगा? ये जानने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

पब्लिक के हिसाब से कौन हो सकता है घर से बाहर?

डबल एविक्शन की खबर सुनने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘बिग बॉस ने ये पूरा खेल सना सुल्तान को बचाने के लिए खेला है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘साई केतन और दीपक चौरसिया को बाहर निकाल सकते हैं।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘ये बिग बॉस क्या कर रहे हैं? अदनान नॉमिनेटेड है, लेकिन वो एलिमिनेट नहीं होगा क्योंकि बाहरवाला है, फिर डबल एविक्शन कैसे होगा?’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘अरमान को बाहर निकालो।’ पांचवें यूजर ने लिखा, ‘इस बार पक्का कृतिका और दीपक बाहर होंगे।’

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें
  翻译: