Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

करंगागुड़ी में लगेगी तेलंगा खडि़या की प्रतिमा

विधायक भूषण बाड़ा प्रखंड के करंगागुड़ी में वीर शहीद तेलंगा खडि़या का प्रतिमा स्‍थापित करने के लिए स्‍थल का निरीक्षण...

हिन्दुस्तान, सिमडेगा
Sun, 7 Jul 2024, 09:45:PM
अगला लेख

केरसई, प्रतिनिधि।
विधायक भूषण बाड़ा प्रखंड के करंगागुड़ी में वीर शहीद तेलंगा खडि़या का प्रतिमा स्‍थापित करने के लिए स्‍थल का निरीक्षण किया। मौके पर स्‍थल की जांच कर विधायक ने प्रतिमा स्‍थापित करने के लिए सहमति जताई। उन्‍होंने कहा कि वीर शहीद तेलंगा खडि़या ने महज 25 वर्ष की आयु में अंग्रेजों के दांत खट्टे किए थे। उनकी विरता आज भी हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्‍होंने कहा कि ऐसे वीरों की विरता का देश सदैव ऋणी रहेगा। विधायक ने कहा कि ऐसे वीर योद्धाओं का सम्‍मान देना देश के हर नागरिकों का कर्तव्‍य है। इन वीरों की विरता को अमर रखने के उद्देश्‍य से ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिमा स्‍थापित करने का निर्णय लिया है। ताकि वीर शहीद तेलंगा खडि़या की प्रतिमा को देख कर आने वाली पीढ़ी भी उन्‍हें जान सके और उनकी वीरता को याद रखे। उन्‍होंने तेलंगा खडि़या को जनजातीय समाज का भगवान बताते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की। मौके पर जिप सदस्य जोसिमा खाखा,शकील अहमद, अख्तर खान, अजीत लकड़ा, शिशिर मिंज आदि ग्रामीण मौजूद थे। मौके पर विधायक ने नौनिहाल हॉकी खिलाडि़यों से भी मुलाकात की। साथ ही हॉकी खेलने की टीप्‍स देते हुए और अधिक मेहनत के साथ हॉकी की प्रैक्टिस करने की अपील की।

विधायक के पहल से वीर शहीदों को मिल रहा है सम्‍मान: जोसिमा खाखा

जोसिमा खाखा ने कहा कि विधायक भूषण बाड़ा लगातार वीर शहीदों को सम्‍मान देने का काम कर रहे हैं। विधायक द्वारा सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों में भी वीर शहीद तेलंगा खडि़या का प्रतिमा स्‍थापित करने का निर्णय लिया जाना सराहनीय पहल है। विधायक के पहल से आने वाली पीढ़ी तेलंगा खडि़या को जन्‍म जन्‍मांतर तक याद रखेगी।

ऐप पर पढ़ें
Jharkhand NewsJharkhand Latest News

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

होमफोटोशॉर्ट वीडियोवेब स्टोरीएजुकेशन
  翻译: