वुमेन टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड कर रहा है, हालांकि इस टूर्नामेंट के मैच युनाइटेड अरब अमीरात में खेले जाने हैं। बांग्लादेश में रिजर्वेशन को लेकर हो रहे प्रोटेस्ट काफी ज्यादा हिंसक हो गए थे, जिसके बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना को बांग्लादेश छोड़कर भागना पड़ा था और इस्तीफा देना पड़ा था। बांग्लादेश में भड़की हिंसा को देखते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इस टूर्नामेंट को यूएई में शिफ्ट करने का फैसला लिया। कुल 10 टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें पांच-पांच टीमों के दो ग्रुप में बांटा गया है। 28 जुलाई 2024 को आईसीसी ने टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान किया, जो 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच खेला जाना है। 28 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच टूर्नामेंट के वॉर्म-अप मैच खेले जा रहे हैं। आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का पहला एडिशन 2009 में खेला गया था, इसके बाद से अभी तक कुल आठ महिला टी20 वर्ल्ड कप खेले जा चुके हैं। महिला टी20 वर्ल्ड कप हर दो साल पर आयोजित कराया जाता है। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने महिला टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने अभी तक एक-एक टी20 विश्व कप खिताब जीता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है, जिसने कुल छह बार यह खिताब जीता है और मौजूदा चैंपियन भी है।और पढ़ें