Hindi Newsझारखंड न्यूज़Babulal Marandi shared the video of Muharram procession says waving the flag of Palestine is an act of treason

'चरमपंथी नापाक इरादों का प्रदर्शन कर रहे', बाबूलाल मरांडी ने शेयर किया मुहर्रम जुलूस का VIDEO

मरांडी ने जो वीडियो शेयर किया उसे उन्होंने दुमका का बताया। इस वीडियो में डीजे वाहन पर खड़ा युवक फिलिस्तीन का झंडा लहराता दिख रहा है। साथ ही डीजे से 'पब्लिक बोलती हमको मियां-मियां भाई..' गाना बज रहा है

Admin लाइव हिंदुस्तान, रांचीWed, 17 July 2024 06:00 PM
हमें फॉलो करें

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसके जरिए उन्होंने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर मुस्लिम तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया और सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने जो वीडियो शेयर किया उसमें एक युवक फिलिस्तीन का झंडा लहराते हुए नजर आ रहा है। मरांडी ने कहा कि झामुमो सरकार से मिली शह की बदौलत अब ऐसे चरमपंथी विचारधारा के लोग खुलकर अपने इरादे जताने लगे हैं। 

मरांडी ने एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हेमंत सोरेन सरकार के मुस्लिम तुष्टिकरण के परिणामस्वरूप अब झारखंड में देशविरोधी चरमपंथी विचारधारा के लोग खुलकर अपने नापाक इरादों का प्रदर्शन करने लगे हैं। प्रदेश की उप-राजधानी दुमका में मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराया जाना देशद्रोह का कृत्य है, साथ ही क्षेत्र की आम जनता के बीच भयादोहन किए जाने का भी कुत्सित प्रयास है।'

आगे मरांडी ने लिखा, 'संथाल परगना की आदिवासी मूलवासी पहचान को समाप्त करने और वोटबैंक सुरक्षित करने के उद्देश्य से जिस प्रकार राज्य सरकार के संरक्षण में बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाया गया है, आम जनता को उसके भीषण दुष्परिणाम भुगतने होंगे। गृह मंत्रालय (HMOIndia) तालिबानी मानसिकता वाले ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करें।'

क्या है उस वीडियो में..?

मरांडी ने जो वीडियो शेयर किया वह दुमका के दुधानी चौक का बताया जा रहा है। इस वीडियो में डीजे वाहन पर चढ़कर खड़ा युवक फिलिस्तीन का झंडा लहराता नजर आ रहा है। साथ ही डीजे से 'पब्लिक बोलती हमको मियां-मियां भाई...'गाना बजता हुआ सुनाई दे रहा है। इसके अलावा वाहन के सामने खड़े युवक हाथों में हथियार लेकर गाने पर झूम रहे हैं। इस वीडियो को भारत सरकार के गृह मंत्रालय को टैग करते हुए  मरांडी ने झंडा लहराने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की। 

उधर गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की। दुबे ने लिखा कि 'संथालपरगना में आदिवासी समाज को भगाकर घुसपैठियों का हौसला इतना बढ़ गया है कि उप-राजधानी दुमका में मुहर्रम जुलूस में फिलिस्तीनी झंडा लहराया गया, जो हेमंत सोरेन जी की कर्मभूमि है।' उन्होंने गृह मंत्रालय और NIA से घटना की जांच की मांग करते हुए लिखा कि 'देशद्रोही तालिबान समर्थकों को फांसी पर लटकाया जाना चाहिए।' वहीं इस मामले में विश्व हिंदू परिषद ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन फिलिस्तीनी झंडा लहराने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है तो दुमका बंद का आह्वान किया जाएगा।

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद झारखंड पुलिस ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है। दुमका के उपमंडल पुलिस अधिकारी विजय कुमार महतो ने पीटीआई को बताया, 'ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हो रहे हैं। हम इन वीडियो की जांच कर रहे हैं। अगर ये वीडियो असली हैं तो हम कार्रवाई करेंगे।'

लोहरदगा में भी सोमवार रात लहराए थे झंडे

इसके अलावा प्रदेश के लोहरदगा शहर में कचहरी पथ पर भी सोमवार की रात कुछ असामाजिक तत्वों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराते हुए फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाए थे। जिसका वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ। इस मामले को लेकर लोहरदगा के पुलिस कप्तान हारिश बिन जमां ने कहा कि यह मामला पुलिस के संज्ञान में है। दो-तीन बच्चे वीडियो में नारेबाजी करते दिख रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच करवा रही है। उन्होंने कहा कि पहले भी पुराने कानून में विदेशी ध्वज फहराने और विदेश के पक्ष में नारा लगाना देशद्रोही के श्रेणी में आता था। नए कानून में इसे और स्पष्ट तरीके उल्लेखित किया गया है।
 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें
  翻译: