Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

धीरेंद्र शास्त्री करेंगे 'हिंदू जोड़ो यात्रा', 10 दिनों में 160KM चलेंगे पैदल; क्या है उद्देश्य

धीरेंद्र शास्त्री करेंगे 'हिंदू जोड़ो यात्रा', 10 दिनों में 160KM चलेंगे पैदल; क्या है उद्देश्य
Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, छतरपुर
Mon, 2 Sept 2024, 06:09:PM

मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार चर्चा उनकी 'हिंदू जोड़ो' पद यात्रा को लेकर हो रही है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 नवंबर से 31 नवंबर तक एक पद यात्रा निकालने वाले हैं। इस दौरान वो लगभग 160 किलो मीटर की पैदल यात्रा करेंगे। इस यात्रा में शास्त्री रोजाना 20 किलोमीटर का पैदल सफर तय करेंगे और जहां रात होगी वहीं रुकेंगे। इस यात्रा में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ बड़ी संख्या में उनके भक्त और हिंदू समुदाय लोगों के अलावा अन्य लोग भी शामिल होंगे।

क्या है यात्रा का उद्देश्य

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अनुसार, इस पदयात्रा उद्देश्य हिंदुओं को जागृत करना है। इसके साथ ही देश में तेजी से फैल रहे जातिवाद को खत्म करना भी है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री चाहते हैं कि देश में छुआछूत जैसी बीमारी जड़ से खत्म हो और भारत देश समृद्ध और सशक्त बन सके। इस यात्रा के दौरान बाबा एससी एसटी वर्ग में हिंदुत्व की भावना जगाना और उनके साथ बैठ कर भोजन करने की सोच लेकर चल रहे हैं, ताकि देश में छुआ-छूत जैसी स्थिति खत्म हो सके। बीते दिनों धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक पत्रकार वार्ता में कहा था कि अगर देश को समृद्ध बनाना है तो जातिवाद खत्म करना ही होगा। इस पद यात्रा के माध्यम से हिंदू धर्म को बढ़ावा देना और हिंदुओं में एकता पैदा करना है फिर वह चाहे किसी भी जाति के क्यों न हों।

यात्रा में शामिल होने की शर्तें

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की इस पदयात्रा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा। मोबाइल के माध्यम से पहले रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, उसके बाद बागेश्वर धाम की कमेटी तय करेगी की इस यात्रा में कौन शामिल होगा और कौन नहीं। रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद जो लोग इस यात्रा में शामिल होंगे उन्हें अपने साथ एक कंबल और थाली लानी होगी, ताकि यात्रा के दौरान वह अपनी थाली में खाना खा सकें और अपने कंबल का रात के समय उपयोग कर सकें।

ऐप पर पढ़ें
Madhya Pradesh News

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

होमफोटोशॉर्ट वीडियोवेब स्टोरीएजुकेशन
  翻译: