Hindi Newsदेश न्यूज़Trainee IAS Officer Puja Khedkar Summoned By Pune Police for statement record Over Harassment Claims Against Collector - India Hindi News

IAS पूजा खेडकर हाजिर हों... पुणे पुलिस ने भेजा समन, उत्पीड़न केस में अब सवालों से सामना

Trainee IAS officer Puja Khedkar: विवादों में घिरीं ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर ने पुणे कलेक्टर सुहास दिवासे पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इसी की जांच के सिलसिले में पुणे पुलिस ने समन भेजा है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, पुणेWed, 17 July 2024 07:09 PM
हमें फॉलो करें

Trainee IAS officer Puja Khedkar Summon: विवादों में घिरी ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर को पुणे पुलिस ने  पुणे जिलाधिकारी के खिलाफ उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में समन जारी कर गुरुवार (18 जुलाई) को पेश होने और अपना बयान दर्ज कराने को कहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है कि पूजा खेडकर को अपना बयान दर्ज कराने के लिए पुणे आने को कहा गया है।

पुणे के जिलाधिकारी सुहास दिवसे ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘मुझे अपने खिलाफ ऐसी किसी भी शिकायत के बारे में जानकारी नहीं है। किसी ने भी मुझे इस बारे में नहीं बताया है। इसलिए प्रतिक्रिया देने का सवाल ही नहीं उठता। मुझे इस शिकायत के बारे में मीडिया की खबरों से ही पता चला है।’’

बता दें कि खेडकर ने मंगलवार को पुणे के जिलाधिकारी सुहास दिवसे पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए वाशिम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला पुलिसकर्मी सोमवार को वाशिम स्थित खेडकर के आवास पर पहुंचीं थी, जहां उन्होंने पुणे के जिला कलेक्टर सुहास दिवसे के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी। इससे पहले दिन में खेडकर ने टीवी समाचार चैनलों से बातचीत में पुलिसकर्मियों के उनके घर आने के कारणों के बारे में पूछे जाने पर विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने महिला पुलिस कर्मियों को बुलाया था क्योंकि मुझे कुछ काम था।’’

पूजा खेडकर पिछले कई दिनों से चर्चा में बनी हुई हैं। उन पर सिविल सेवा में चयन के लिए कथित तौर पर फर्जी दिव्यांगता और ओबीसी प्रमाण पत्र का इस्तेमाल करने के आरोप हैं।  इसके अलावा वह प्रशिक्षण के दौरान  पुणे कलेक्टर कार्यालय में अपने आचरण के लिए भी वह जांच के दायरे में हैं। इन विवादों के बीच सरकार ने पूजा खेडकर के ‘जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम’’ को स्थगित कर दिया है और उन्हें ‘‘आवश्यक कार्रवाई’’ के लिए लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में लौटने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें
  翻译: