Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

नवाबगंज में हुई पश्चिमी यूपी की सबसे अधिक बारिश

मानसून में बरेली समेत पूरे रुहेलखंड में झमाझम बारिश जारी है। बरेली में बीते 7 दिनों में 232 मिमी बारिश हो चुकी है। रविवार को पश्चिमी यूपी में सबसे...

हिन्दुस्तान, बरेली
Sun, 8 Jul 2024, 02:00:AM
अगला लेख

मानसून में बरेली समेत पूरे रुहेलखंड में झमाझम बारिश जारी है। बरेली में बीते 7 दिनों में 232 मिमी बारिश हो चुकी है। रविवार को पश्चिमी यूपी में सबसे अधिक बारिश नवाबगंज ब्लाक में रिकार्ड की गई। नवाबगंज में करीब 13 सेमी बारिश हुई। कासगंज में भी 13 सेमी बारिश हुई है। वहीं बहेड़ी में भी करीब 7 सेमी बारिश रिकार्ड हुई है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले तीन दिन तक बारिश के आसार हैं और उसके बाद मौसम करवट ले सकता है।
रविवार को सुबह करीब तीन घंटे तक झमाझम बारिश हुई। उसके बाद बारिश तो थम गई लेकिन आसमान में बादल छाए रहे। पूरा दिन हल्की फुहार भी पड़ती रही और शाम करीब 3:30 बजे हल्की धूप से मौसम में बदलाव की आहट भी मिली। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 12 जुलाई से आसमान साफ हो सकता है। रविवार को अधिकतम तापमान 27.8 और न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बीते चौबीस घंटे में जिले में करीब 31.7 मिमी बारिश हुई है। नवाबगंज के साथ ही कासगंज में भी करीब 13 सेमी बारिश रिकार्ड हुई है। पीलीभीत के बीसलपुर में 12 और शाहजहांपुर में 9 सेमी बारिश हुई है।

पश्चिमी यूपी में सबसे अधिक बारिश

जगह बारिश (सेमी)

नवाबगंज बरेली 13

कासगंज 13

बीसलपुर पीलीभीत 12

शाहजहांपुर 9

शाहाबाद रामपुर 9

बीते सात दिनों में बरेली के मौसम का मिजाज

तारीख अधिकतम (डिग्री सेल्सियस) न्यूनतम (डिग्री सेल्सियस) वर्षा (मिमी)

07 जुलाई 27.8 23.2 31.7

06 जुलाई 29.0 25.1 28.6

05 जुलाई 27.9 24.9 51.4

04 जुलाई 30.5 25.1 6.5

03 जुलाई 26.8 23.0 71.1

02 जुलाई 28.6 25.4 11.9

01 जुलाई 34.1 27.5 32.2

ऐप पर पढ़ें
Bareily NewsBareily Latest NewsUttar Pradesh NewsUttar Pradesh Latest News

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

होमफोटोशॉर्ट वीडियोवेब स्टोरीएजुकेशन
  翻译: