Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

राज्यरानी, प्रयागराज संगम एक्सप्रेस के संचालन में हुआ परिवर्तन

उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के रोजा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण प्रभावित गाड़ियों के संचालन में परिवर्तन किया गया है। राज्यरानी और...

हिन्दुस्तान, बरेली
Sun, 8 Jul 2024, 02:00:AM
अगला लेख

उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के रोजा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण प्रभावित गाड़ियों के संचालन में परिवर्तन किया गया है। राज्यरानी और प्रयागराज संगम एक्सप्रेस को अब निरस्त नहीं किया जाएगा। बल्कि रि-शिड्यूल कर संचालित किया जाएगा। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे आदित्य गुप्ता ने बताया, रोजा स्टेशन यार्ड रिमॉडलिंग के कार्य के कारण काफी ट्रेनों का संचालित प्रभावित होगा। राज्यरानी और प्रयागराज संगम एक्सप्रेस में संचालन में कुछ परिवर्तन किया गया है।
गाड़ी संख्या 22454 ( मेरठ सिटी -लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस ) को एक से छह अगस्त तक निरस्त के स्थान पर अब एक अगस्त को पुन: संचालित करने को 135 मिनट, दो अगस्त को 180 मिनट विलम्ब से संचालित किया जाएगा। जबकि तीन से छह अगस्त को (22454) मेरठ सिटी-लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 22453 (लखनऊ -मेरठ सिटी राज्यरानी एक्सप्रेस ) 31 जुलाई से पांच अगस्त तक निरस्त के स्थान पर अब 31 जुलाई और एक अगस्त को संचालित होगी। पूर्व की भांति निर्धारित मार्ग एवं समय सारणी चलेगी। दो से पांच अगस्त को (22453) लखनऊ-मेरठ सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 14242 (सहारनपुर-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस) 23 जुलाई से पांच अगस्त तक निरस्त के स्थान पर अब 23 जुलाई से चार अगस्त तक परिवर्तित मार्ग हापुड़-खुर्जा-कानपुर सेंट्रल- लखनऊ मार्ग से संचालित होगी। गाड़ी संख्या 14242 (सहारनपुर-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस) पांच अगस्त निरस्त के स्थान पर अपने निर्धारित मार्ग एवं समय सारणी पर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 14241 (प्रयागराज संगम-सहारनपुर एक्सप्रेस) 22 जुलाई से चार अगस्त तक निरस्त के स्थान पर अपने निर्धारित मार्ग एवं समय सारणी पर संचालित होगी। 23 जुलाई और चार अगस्त को निरस्त के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-खुर्जा-हापुड़ मार्ग द्वारा संचालित की जाएगी।

ऐप पर पढ़ें
Bareily NewsBareily Latest NewsUttar Pradesh NewsUttar Pradesh Latest News

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

होमफोटोशॉर्ट वीडियोवेब स्टोरीएजुकेशन
  翻译: