Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़IREDA gets approval for 290 crore rupees equity investment with SJVN share in focus tomorrow

नेपाल में ₹290 करोड़ का निवेश करेगी यह कंपनी, कल फोकस में रहेंगे शेयर, एक्सपर्ट बोले- 50% से अधिक गिर सकता है भाव

  • Ireda Share: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड शेयर (इेरडा) लिमिटेड के शेयर कल गुरुवार को फोकस में रहेंगे।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 17 July 2024 01:54 PM
share Share
पर्सनल लोन

Ireda Share: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड शेयर (इेरडा) लिमिटेड के शेयर कल गुरुवार को फोकस में रहेंगे। दरअसल, कंपनी ने शेयर बाजार के एक बड़ी जानकारी दी है। कंपनी ने कहा है कि उसके बोर्ड ने नेपाल में 900 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना स्थापित करने के लिए जीएमआर अपर करनाली हाइड्रो पावर लिमिटेड और करनाली ट्रांसमिशन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में 10 प्रतिशत तक इक्विटी निवेश को मंजूरी दे दी है। एसजेवीएन लिमिटेड से जुड़ी इस परियोजना के लिए निवेश राशि लगभग ₹290 करोड़ है।

कंपनी ने क्या कहा

इरेडा के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) प्रदीप कुमार दास ने कहा, “यह रणनीतिक निवेश अक्षय ऊर्जा अवसंरचना के विस्तार और इस क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। यह परियोजना नेपाल में जलविद्युत क्षमता का दोहन करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो क्षेत्रीय ऊर्जा सुरक्षा और पर्यावरण अनुकूल विकास में योगदान देगी।” कंपनी ‘अपर करनाली हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट’ में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी।

ये भी पढ़े:₹6 से बढ़कर ₹63 पर आ गया स्टील कंपनी का यह शेयर, कर्ज फ्री है कंपनी
ये भी पढ़े:100 टुकड़ों में बंटेगा यह स्टॉक, खरीदने की मची लूट, 270% चढ़ गया है शेयर

शेयरों में आएगी गिरावट!

इरेडा ने वित्तीय वर्ष 2030 के अंत तक "महारत्न" पीएसयू बनने की भी योजना बनाई है। इसके लिए कंपनी ने अपने लिए डेवलपमेंट टारगेट तय किए हैं। इधर, ब्रोकरेज फर्म फिलिपकैपिटल ने ₹130 प्रति शेयर के संशोधित टारगेट प्राइस के साथ IREDA लिमिटेड पर अपनी 'सेल' रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने पहले स्टॉक पर ₹110 का टारगेट प्राइस रखा था। हाल ही में फिलिपकैपिटल ने अपने एक नोट में कहा है कि स्टॉक की कीमत में सबसे अच्छा पहले से ही शामिल है। ब्रोकरेज फर्म ने यह भी कहा है कि IREDA स्टॉक में हालिया रैली किसी प्रमुख बुनियादी कारण के बजाय निष्क्रिय प्रवाह से प्रेरित थी। बता दें कि कंपनी के शेयर बीते मंगलवार को 6% से अधिक गिरकर 272.20 रुपये पर बंद हुए थे। आज बुधवार को मुहर्रम के उपलक्ष्य में बाजार बंद है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें
  翻译: