Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger Penny Stock Rathi Steel and Power Limited share surges 6 to 63 rupees delivered huge return

₹6 से बढ़कर ₹63 पर आ गया स्टील कंपनी का यह शेयर, कर्ज फ्री है कंपनी, रॉकेट की तरह बढ़ रहा भाव

  • Multibagger Penny Stock: राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड का शेयर पिछले एक साल से मल्टीबैगर रिटर्न दे रहा है। बीते मंगलवार को कंपनी के शेयर 10% तक चढ़ गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 17 July 2024 04:35 PM
share Share
पर्सनल लोन

 

Penny Stock: राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड का शेयर (Rathi Steel and Power Limited) पिछले एक साल से मल्टीबैगर रिटर्न दे रहा है। बीते मंगलवार को कंपनी के शेयर 10% तक चढ़ गए थे और 63.10 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। सालभर में यह शेयर 1000% से अधिक चढ़ गया है। इस दौरान इसकी कीमत 6 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। आपको बता दें कि पेनी स्टॉक राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड के शेयर ठीक एक साल पहले 17 जुलाई, 2023 को 5.61 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो उस तारीख को अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर को छू गया था। इस साल 18 मई को राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड का शेयर प्राइस 67.51 रुपये पर पहुंच गया था। यह इसका 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर है। मंगलवार, 16 जुलाई 2024 को राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड का शेयर 63.10 रुपये पर बंद हुआ था। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, केवल एक साल में यह 10 गुना से अधिक रिटर्न है। बता दें कि कंपनी कर्ज फ्री है।

लगातार चढ़ रहा शेयर

इस सप्ताह में स्टॉक ने लगातार चार दिनों में 32.45 से अधिक की बढ़त हासिल की है। हाल ही में कंपनी ने ऐलान किया कि गाजियाबाद में कंपनी की स्टील मेल्टिंग यूनिट को उत्तर प्रदेश सरकार की 'औद्योगिक और सेवा क्षेत्र निवेश नीति 2004' के तहत प्रमुख यूनिट घोषित किया गया और कंपनी को यूपी सरकार से बिजली शुल्क छूट के दावे के विरुद्ध रिफंड के रूप में 4.71 करोड़ रुपये मिले थे। कंपनी ने 12 जुलाई को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "बिजली शुल्क छूट के हमारे दावे के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार से 71,47,847.12 रुपये का रिफंड मिला।"

 

ये भी पढ़े:100 टुकड़ों में बंटेगा यह स्टॉक, खरीदने की मची लूट, 270% चढ़ गया है शेयर
ये भी पढ़े:टेक्नोलॉजी से बदलेगी देश की इकोनॉमी की तस्वीर, Ola के फाउंडर को ये है उम्मीद

शेयरों के हाल

राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड के शेयर पिछले पांच दिन में 35% और छह महीने में 60% तक चढ़ गए। इस साल YTD में यह शेयर 103% तक चढ़ गया है। पांच साल में यह शेयर 1400% तक चढ़ गया है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 67.51 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 5.61 रुपये है। इसका मार्केट कैप 536.75 करोड़ रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें
  翻译: