Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Reliance home finance share huge down 98 percent from 120 to 3 rupees lic have near 75 lakh stocks

₹120 से टूटकर ₹3 पर आ गया यह शेयर, लगातार टूट रहा भाव, LIC के पास हैं 75 लाख शेयर

  • Stock Crash: कर्ज में फंसी अनिल अंबानी की रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड के शेयर लगातार निगेटिव में हैं। कंपनी के शेयर बीते मंगलवार को 2% तक गिरकर 3.74 रुपये पर बंद हुए थे।

Varsha Pathak नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान Wed, 17 July 2024 03:14 PM
share Share
पर्सनल लोन

Reliance Home Finance share: कर्ज में फंसी अनिल अंबानी की रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड के शेयर लगातार निगेटिव में हैं। कंपनी के शेयर बीते मंगलवार को 2% तक गिरकर 3.74 रुपये पर बंद हुए थे। पिछले पांच दिन में इस शेयर में 7% तक और एक महीने में 11 पर्सेंट तक की गिरावट आई है। इस साल YTD में अब तक यह शेयर 20% और छह महीने में 33% की गिरावट आई है। रिलायंस होम फाइनेंस का 52 वीक का हाई प्राइस 6.22 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 1.61 रुपये है। बता दें कि साल 2017 में इस शेयर की कीमत 120 रुपये से अधिक पर थी। इस हिसाब से अब तक यह शेयर 98% तक टूट चुका है।

एलआईसी का भी बड़ा दांव

आपको बता दें कि रिलायंस होम फाइनेंस में पब्लिक शेयरहोल्डिंग 99.26 फीसदी की है। इसमें भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (LIC) की भी बड़ी हिस्सेदारी है। शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, एलआईसी के पास रिलायंस कंपनी के 74,86,599 शेयर हैं। यह करीब 1.54 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। वहीं, रिलायंस होम फाइनेंस के प्रमोटर रहे अनिल अंबानी के पास मामूली शेयर हैं। कंपनी में अनिल अंबानी फैमिली की हिस्सेदारी 0.74 फीसदी की है।

 

ये भी पढ़े:₹6 से बढ़कर ₹63 पर आ गया स्टील कंपनी का यह शेयर, कर्ज फ्री है कंपनी
ये भी पढ़े:नेपाल में ₹290 करोड़ का निवेश करेगी यह कंपनी, कल फोकस में रहेंगे शेयर

कंपनी पर लगा था जुर्माना

बता दें कि हाल ही में राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) ने रिलायंस होम फाइनेंस में पेशेवर और ऑडिट से जुड़ी गड़बड़ियों के लिए एक ऑडिट कंपनी और दो ऑडिटरों पर कुल 1.6 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। एनएफआरए ने एक बयान में कहा कि ऑडिट कंपनी धीरज एंड धीरज पर वित्त वर्ष 2018-19 के ऑडिट कार्यों में गड़बड़ी के लिए एक करोड़ रुपये, पीयूष पाटनी पर 50 लाख रुपये और पवन कुमार गुप्ता पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। पाटनी और गुप्ता दोनों ही मुंबई स्थित ऑडिट कंपनी धीरज एंड धीरज के भागीदार हैं। यह मामला वर्ष 2018-19 के लिए रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (आरएचएफएल) के ऑडिट में गड़बड़ी से संबंधित है। इस काम में पाटनी एंगेजमेंट पार्टनर (ईपी) और गुप्ता एंगेजमेंट क्वालिटी कंट्रोल रिव्यू पार्टनर (ईक्यूसीआर) थे।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें
  翻译: