Hindi NewscricketIND vs SA Barbados Weather: T20 वर्ल्ड कप फाइनल में बारिश ने नहीं डाला खलल, टीम इंडिया ने जीता खिताब

IND vs SA Barbados Weather: T20 वर्ल्ड कप फाइनल में बारिश ने नहीं डाला खलल, टीम इंडिया ने जीता खिताब

IND vs SA Barbados Weather: T20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। भारत ने बारबाडोस में साउथ अफ्रीका को 7 रन हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। भारत ने 11 साल बाद ट्रॉफी जीती।

IND vs SA Barbados Weather: T20 वर्ल्ड कप फाइनल में बारिश ने नहीं डाला खलल, टीम इंडिया ने जीता खिताब

ind vs sa barbados weather live

| लाइव हिन्दुस्तान | Sat, 29 Jun 2024 08:02 PM
हमें फॉलो करें

India vs South Africa Barbados Weather: आईसीसी मेंस T20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज बारबाडोस में खेला गया। खिताबी मैच पर बारिश का पूर्वानुमान था लेकिन मौसम का मिजाज नहीं बिगड़ा। 40 ओवर का खेल बिना किसी रुकावट के पूरा हुआ। भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। भारत ने आईसीसी खिताब के लिये 11 साल का इंतजार खत्म किया। भारत ने 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था और आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। पिछले साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में टीम आस्ट्रेलिया से हार गई थी ।

 

29 Jun 2024, 07:39:07 PM IST

IND vs SA Barbados Weather Live: भारत ने जीता टॉस

IND vs SA Barbados Weather Live: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टॉस के समय मैदान पर धूप खिली हुई है और शुरुआती ओवर के दौरान मौसम अच्छा रहने की उम्मीद है। 

29 Jun 2024, 07:26:27 PM IST

IND vs SA Barbados Weather Live: कुछ देर में होगा टॉस

IND vs SA Barbados Weather Live: इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका मैच के लिए टॉस कुछ देर में होने वाला है। मौसम मैच खेलने के लिए काफी बेहतर है। दोनों टीमों के खिलाड़ी वॉर्म-अप कर रहे हैं। रोहित और मार्करम टॉस के लिए मैदान के बीच आने वाले हैं। 

29 Jun 2024, 07:18:48 PM IST

IND vs SA Barbados Weather Live: स्टेडियम में धूप खिली

IND vs SA Barbados Weather Live: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला मैच कुछ देर में शुरू होने वाला है। इस मैच के लिए टॉस 7:30 पर होगा। दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर मौजूद हैं और कुछ देर में टीम के कप्तान टॉस के लिए आने वाले हैं। 

29 Jun 2024, 07:01:25 PM IST

IND vs SA Barbados Weather Live: तय समय पर शुरू होगा मैच

IND vs SA Barbados Weather Live: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला मैच तय समय पर शुरू होगा। बारबाडोस में मौसम साफ हो गया है और पूरा मैच होने की उम्मीद है। स्टेडियम में खिलाड़ी मौजूद हैं। 

29 Jun 2024, 06:02:35 PM IST

IND vs SA Barbados Weather Live: दिनेश कार्तिक ने दिया बड़ा अपडेट

IND vs SA Barbados Weather Live: दिनेश कार्तिक ने अपने होटल से बारबाडोस के वेदर को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। कार्तिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि इस समय मौसम अच्छा है। हालांकि बादल छाए हुए हैं लेकिन धूप भी निकली हुई है।

29 Jun 2024, 05:21:13 PM IST

IND vs SA Barbados Weather Live: अभी बारबाडोस में कैसा है मौसम ?

IND vs SA Barbados Weather Live: इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका मैच शाम 8 बजे शुरू होगा। हालांकि मैच से पहले फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। वहां मौजूद लोगों ने सोशल मीडिया पर मैदान के आस-पास की तस्वीरें शेयर की है, जिसमें मौसम अभी साफ नजर आ रहा है। हालांकि टूर्नामेंट के दौरान कई मैचों के दौरान मौसम अचानक बदलते हुए नजर आया है। 

29 Jun 2024, 04:24:41 PM IST

IND vs SA Barbados Weather Live: मैच से पहले नहीं हो रही बारिश

IND vs SA Barbados Weather Live: अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप के कई मैचों में देखने को मिला है कि मुकाबला शुरू होने से पहले हुई बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुए हैं। गीली आउटफील्ड के कारण मैच तय समय पर शुरू नहीं हो सके हैं। हालांकि इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका फाइनल में बारिश मैच से पहले नहीं हो रही है, जोकि फैंस के लिए अच्छी खबर है। 

29 Jun 2024, 03:36:57 PM IST

IND vs SA Barbados Weather Live: भारत के पिछले मैच में हुई थी बारिश

IND vs SA Barbados Weather Live: भारत और इंग्लैंड के बीच हुए दूसरे सेमीफाइनल के दौरान बारिश ने दस्तक दी थी। भारतीय पारी के दौरान कई बार बारिश के खलल के कारण मैच को रोका गया था। हालांकि दूसरी पारी में मौसम साफ हो गया था और मैच पूरा खेला गया। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले फाइनल मैच में भी बारिश का साया है हालांकि मैच आज पूरा खेला जाएगा, इसकी पूरी उम्मीद है। 

29 Jun 2024, 02:54:01 PM IST

IND vs SA Barbados Weather Live: अपने टाइम पर शुरू हो सकता है मैच

अगर एक-दो घंटे पहले बारिश आती है तो मैदान को जल्दी सुखाया जा सकता है और मैच को अपने समय पर शुरू किया जा सकता है। अच्छी खबर ये है कि मैच के दौरान बारिश होने का अनुमान कुछ ही फीसदी है। ऐसे में मैच अपने निर्धारित समय पर शुरू हो सकता है और पूरा खेला जा सकता है। हालांकि, मैच के आखिरी कुछ ओवरों में बारिश होने की संभावना है। 

29 Jun 2024, 02:04:27 PM IST

IND vs SA Barbados Weather Live: सुबह मौसम साफ

बारबाडोस में एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक मौसम साफ है, लेकिन बादल छाए हुए हैं। सुबह 7-8 बजे के आसपास बारिश हो सकती है। मैच सुबह साढ़े 10 बजे से खेला जाना है। ऐसे में फैंस की धडकनें बढ़ी हुई हैं।

29 Jun 2024, 01:38:09 PM IST

IND vs SA Barbados Weather Live: मैच को लेकर नियम

बारिश आने पर कोशिश होगी कि पहले दिन कम से कम 17-17 ओवर का खेल होना चाहिए। हालांकि, अगर बारिश पहली पारी में आ जाती है और पहले से ही मैच तय है कि 20 ओवर का होगा और बारिश नहीं रुकती है तो अगले दिन मैच वहीं से शुरू होगा, जहां पहले दिन खत्म हुआ था, फिर चाहे मैच में टॉस ही क्यों ना हुआ हो सिर्फ।

29 Jun 2024, 01:10:48 PM IST

IND vs SA Barbados Weather Live: 190 मिनट अतिरिक्त

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के लिए 190 मिनट का अतिरिक्त टाइम रखा गया है। अगर मैच 190 मिनट भी बारिश या खराब पिच के कारण रोका जाता है तो भी मैच 20-20 ओवर का ही आयोजित होगा। अगर इससे भी ज्यादा मैच खराब होता है तो फिर मैच रिजर्व डे पर भी आयोजित कराया जा सकता है। 

29 Jun 2024, 12:01:34 PM IST

IND vs SA Barbados Weather Live: 9 बजे हो सकती है बारिश

बारबाडोस के टाइम के अनुसार सुबह 9 बजे बारिश हो सकती है। उस समय भारत में शाम के साढ़े 6 बजे होंगे। मैच डेढ़ घंटे बाद शुरू होगा और उस समय बारिश का अनुमान 29 फीसदी है। ऐसे में कहा जा सकता है कि थोड़ा बहुत बारिश से मैच प्रभावित हो सकता है, लेकिन पूरा मैच होने की उम्मीद है। हालांकि, अच्छी बात ये है कि इस मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है।  

29 Jun 2024, 11:37:05 AM IST

IND vs SA Barbados Weather Live: अभी बारिश नहीं

बारबाडोस में इस समय रात के 3 बजे हुए हैं और मौसम साफ है। हालांकि, कुछ इलाकों में थोड़ी बहुत बूंदा-बांदी हुई है, लेकिन सुबह तक मौसम और साफ हो सकता है। हालांकि, मैच के टाइम पर बारिश होने का अनुमान है। 

  翻译: