Anupamaa: सुधांशु पांडे ने रुपाली गांगुली की वजह से रातों-रात छोड़ा ‘अनुपमा’?
- सुधांशु पांडे ने नंबर वन शो ‘अनुपमा’ को अलविदा कह दिया है। क्यों? आइए जानते हैं कि सूत्र क्या कह रहे हैं।
टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ से जुड़ी इस वक्त बहुत सारी खबरें आ रही हैं। कहीं कहा जा रहा है कि चार-पांच महीने बाद शो में लीप आने वाला है तो कहीं रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के शो छोड़ने की बात सामने आ रही है। अभी इन खबरों को शो से जुड़े लोगों ने अफवाह करार दिया ही था और वनराज शाह का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुधांशु पांडे के शो छोड़ने की खबर सामने आ गई। दुख की बात तो ये है कि ये खबर कन्फर्म है और ये जानकारी खुद सुधांशु पांडे ने दी है।
सुधांशु ने रुपाली की वजह से लिया इतना बड़ा फैसला?
सुधांशु ने इंस्टा पर लाइव आकर अपने फैंस से यूं अचानक इतना बड़ा फैसला लेने के लिए माफी मांगी। हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि वह रातों-रात इतना बड़ा शो क्यों छोड़ रहे हैं। प्रॉडक्शन हाउस से जुड़े सूत्र ने टाइम्स नाऊ को दिए बयान में कहा कि हो सकता है सुधांशु ने ये फैसला रुपाली गांगुली की वजह से लिया है।
क्या बोले सूत्र?
सूत्र ने कहा, ‘अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि सुधांशु ने खुद शो छोड़ा है या उन्हें बाहर किया गया है। दरअसल, पिछले चार दिनों से रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना और औरा भटनागर के शो छोड़ने की खबरें खूब आ रही थीं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि, सुधांशु के मामले में जरूर कुछ हुआ है…सेट पर अक्सर रुपाली गांगुली के साथ उनकी बहस होती थी। क्या यही वजह है कि उन्होंने शो छोड़ दिया? पता नहीं! हो सकता है!’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।